Getty
Image Source : INDIA TV
Shubman Gill & Ravindra Jadeja

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान शुभमन गिल ने आगे से बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और इस मुकाबले की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके साथ ही गिल ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और एक नया रिकॉर्ड बना डाला।

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने कर दिया कमाल

दरअसल शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी पहली ऐसी भारतीय जोड़ी है जिन्होंने इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट में कोई भी जोड़ी इंग्लैंड में जाकर ये कमाल नहीं कर पाई थी। एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच 203 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। वहीं दूसरी पारी में उनके और रवींद्र जडेजा के बीच 175 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों पारियों में 100 रनों से अधिक की साझेदारी करके उन्होंने इंग्लैंड में नया इतिहास रच दिया है।

शुभमन गिल ने दो शतक लगाकर तोड़े कई रिकॉर्ड

शुभमन गिल के लिए एजबेस्टन टेस्ट मैच किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए शानदार 269 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भी वह 162 गेंदों में शानदार 161 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की एक पारी में दोहरा शतक और दूसरे में शतक लगाया हो।

एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा है। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना चुकी है। भारत की तरफ से अब तक मोहम्मद सिराज एक और आकाश दीप दो विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड में भारत ने जीता मैच, सीरीज भी की अपने नाम; 2 खिलाड़ी बने बड़े हीरो

क्या इंग्लैंड सिर्फ घूमने गया ये भारतीय खिलाड़ी? कप्तान शुभमन गिल के लिए बना बड़ा ‘सिरदर्द’

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version