Ranveer Singh
Image Source : INSTAGRAM
रणवीर सिंह का आज 40वां जन्मदिन है।

रणवीर सिंह को बॉलीवुड में 15 साल हो चुके हैं और अपने 15 साल के करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। उन्होंने 2010 में यशराज फिल्म्स की ‘बैंड बाजा बारात’ से अपना डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं। अपने 15 साल के करियर में रणवीर ने कड़ी मेहनत की और इस मुकाम तक पहुंचे हैं। लेकिन, ये भी सच है कि करण जौहर कतई नहीं चाहते थे कि आदित्य चोपड़ा ‘बैंड बाजा बारात’ में रणवीर सिंह को लीड रोल में लें, क्योंकि उन्हें रणवीर से कोई उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आदित्य चोपड़ा से साफ-साफ कह दिया था कि वह अपनी फिल्म में रणवीर को न लें। साथ ही उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने की आशंका भी जाहिर की थी। आज रणवीर सिंह का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनके डेब्यू से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं।

रणवीर को फिल्म में लिए जाने के खिलाफ थे करण जौहर

आज रणवीर सिंह करण जौहर के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन जब रणवीर को ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए साइन किया गया तो उन्होंने आदित्य चोपड़ा को कह दिया था कि वह अगर उन्हें अपनी फिल्म में लेंगे तो ये फ्लॉप हो जाएगी। दरअसल, एक दिन करण, आदित्य चोपड़ा के घर गए थे। वहीं कुछ असिस्टेंट डायरेक्टर वहीं टेबल टेनिस खेल रहे थे। आदित्य ने करण को रणवीर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि वो असिस्टेंट डारेक्टर नहीं है, बल्कि उनकी अगली फिल्म का हीरो है। करण जौहर ने कॉफी विद करण में ये किस्सा सुनाया था।

फ्लॉप हो जाएगी फिल्म

करण जौहर ने कहा था- ‘रणवीर की तरफ इशारा करते हुए आदित्य ने मुझे कहा- वो एडी नहीं है। बैंड बाजा बारात का हीरो है। मैंने पूछा – ‘कौन?’ तो उसने मुझे रणवीर की ओर इशारा किया। मैंने कहा- इसे हीरो लिया तो फिल्म से कोई उम्मीद नहीं है। मैंने तो यहां तक कह दिया था कि ये फिल्म देखने नहीं जाऊंगा। हालांकि, जब मैंने फिल्म देखी तो मैं हैरान रह गया। मैंने कहा- ये लड़का तो स्टार है।’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी एक्टिंग की ट्रेनिंग

बता दें, रणवीर सिंह ने डेब्यू से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग वर्कशॉप भी अटैंड की थी। नवाज कई एक्टर्स को एक्टिंग ट्रेनिंग दे चुके हैं, जिनमें से एक रणवीर सिंह भी हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- ‘फिल्म बैंड बाजा बारात से कुछ दिन पहले मैंने रणवीर को ट्रेन किया था। मैं वर्कशॉप वाला बन गया था और कहता था- जिसे भी एक्टर बनना है, लॉन्च होना है मैं उनके लिए मौजूद हूं। रणवीर भी मेरी वर्कशॉप में थे। उनमें हुनर और क्षमता थी। मैंने उन्हें बस अपनी स्किल को इस्तेमाल करना सिखाया, क्योंकि आखिरी में सब खुद को ही करना होता है।’

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में

रणवीर सिंह आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे, जिसमें अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में वह एसीपी संग्राम ‘सिंबा’ के रोल में थे और इससे पहले करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह आदित्य धर की ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘डॉन 3’ में भी दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version