Sanjay Dutt
Image Source : INSTAGRAM
संजय दत्त

आज ‘धुरंधर’ फिल्म का पहला लुक जारी हुआ तो फैन्स खुश हो गए। रणवीर सिंह का इस फिल्म में दमदार और धाकड़ अंदाज देखने को मिला है और बेहिसाब एक्शन भी नजर आ रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह के लुक की बात हो ही रही है लेकिन फिल्म में संजय दत्त ने भी महफिल लूट ली है। संजय दत्त भी कहानी में मजेदार तड़का लगाने वाले हैं और उनके धांसू लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं संजय दत्त सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि संजय दत्त और अक्षय खन्ना का फिल्म में फेस ऑफ मजेदार होने वाला है और लोगों को उत्साहित कर रहा है। 

संजय दत्त और अक्षय खन्ना की फोटो वायरल

बता दें कि संजय दत्त का नाम एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। यहां अक्षय खन्ना और संजय दत्त आमने-सामने नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि दोनों के किरदार से कहानी में कितना बदलाव देखने को मिलने वाला है। कहानी बेहिसाब एक्शन से भरी है और लोगों को पहली ही झलक में काफी पसंद आ रही है। फिल्म के पहले लुक को 8 घंटे में 68 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही काफी तारीफ भी हो रही है। वहीं फिल्म के जरिए रणवीर सिंह का भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमबैक की उम्मीद की जा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म काफी दिनों से चर्चा में थी। अब देखना होगा कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होता है। 

संजय दत्त के लुक पर फिदा हुए फैन्स

वहीं संजय दत्त के लुक पर फैन्स भी फिदा हो गए हैं। एक फैन ने एक्स पर लिखा कि वास्तव से लेकर आज तक संजय दत्त ने कभी भी दमदार किरादर में लोगों को निराश नहीं किया है। अब एक बार फिर संजय दत्त धमाकेदार किरदार के साथ लौट रहे हैं। फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भी धूम मचा चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या धरंधर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरने वाली है या नहीं। 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version