Allu Arjun
Image Source : INSTAGRAM
अमीर फिल्मी परिवार में पला-बढ़ा सुपरस्टार

साउथ का वो सुपरस्टार जिसने अपनी पिछली फिल्म से बॉक्स ऑफिस के ट्रेंड को ही बदल दिया। उन्होंने मशहूर फिल्मी परिवार से होने के बावजूद, स्टारडम के लिए अपने तरीके से काम किया और कुछ सबसे यादगार हिट फिल्में भी दीं, जो आज भी क्लासिक बनी हुई हैं। कपूर, चोपड़ा और अक्किनेनी भारत के सबसे अमीर फिल्म परिवारों में से एक हैं। आज हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं, उसका पालन-पोषण भी अमीर फिल्मी परिवार में हुआ। ये कोई और नहीं बल्कि 1982 में जन्मे अल्लू अर्जुन हैं जो जाने-माने फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद और उनकी पत्नी निर्मला के बेटे हैं। वह एक सक्सेसफुल फिल्मी परिवार से हैं और टॉलीवुड में उनके नाम का सिक्का चलता है।

साउथ में बजता है सुपरस्टार के नाम का डंका

अल्लू अर्जुन के बड़े भाई वेंकटेश एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनके छोटे भाई अल्लू सिरीश भी एक एक्टर हैं। सुपरस्टार ने चेन्नई में स्कूली शिक्षा पूरी की और हैदराबाद में एमबीए किया। एक्टर हमेशा से ही एनीमेशन में अपना करियर बनना चाहते थे और उन्होंने इसे जुड़ा कोर्स भी किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अल्लू अर्जुन की उम्र सिर्फ 3 साल थी जब उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अभिनय की दुनिया में एंट्री की। उन्होंने ‘विजेता’ और ‘डैडी’ जैसी फिल्मों में एक बच्चे के रूप में काम किया। 2003 में उन्होंने आखिरकार ‘गंगोत्री’ फिल्म से बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत की। लेकिन, अल्लू अर्जुन को सफलता सुकुमार की फिल्म ‘आर्या’ से मिली, जिसने न केवल उन्हें पुरस्कार दिलाए बल्कि उन्हें दर्शकों का पसंदीदा स्टार भी बना दिया।

अल्लू अर्जुन कैसे बने सुपरस्टार

2007 के बाद से, उन्हें अलग-अलग फिल्मों के ऑफर मिलने लगे जो उनके लिए बहुत लकी साबित हुए। जहां ‘देसमुदुरु’, ‘आर्या 2’, ‘वेदम’ जैसी फिल्में जबरदस्त सफल रहीं, वहीं ‘वरुदु’ और ‘बद्रीनाथ’ जैसी मूवी फ्लॉप साबित हुई। अपने करियर में मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के इस दौर के बाद अल्लू अर्जुन ने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, चाहे वो ‘येवडू’ में कैमियो हो या ‘रेस गुर्रम’ में उनका दमदार किरदार हो। ‘एस/ओ सत्यमूर्ति’, ‘रुद्रमादेवी’, ‘सरैनोडु’ और ‘अला वैकुंठपुरमलू’ जैसी फिल्में भी उनकी हिट लिस्ट में शामिल है। इस सुपरस्टार ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग सात 100 करोड़ रुपये की कमाई वाली फिल्में दी हैं।

पुष्पा से मचाया तहलका

‘पुष्पा’ की शुरुआत के साथ अल्लू अर्जुन के करियर में महत्वपूर्ण मोड़ आया। सुकुमार द्वारा निर्देशित, 2021 में पहली किस्त और 2024 में इसके सीक्वल ने भारतीय सिनेमा में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया। बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

अल्लू अर्जुन का अपकमिंग वर्क फ्रंट

सुपरस्टार के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अल्लू अर्जुन हाल ही में तब चर्चा में आए जब एटली ने उनके साथ एक फिल्म करने का ऐलान किया था। दोनों साथ में एक बड़े अखिल भारतीय प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। AA22 नाम की यह फिल्म 800 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट की है और इसमें वह पहली बार बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण संग दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी एक फिल्म ‘रावणम’ भी पाइपलाइन में है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील करेंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version