
सलमान खान
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर काफी चर्चा में है, जिसे अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, विपिन भारद्वाज और अभिलाष चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकारों की टोली दिखाई देगी। जब से इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में इस फिल्म से सलमान खान का लुक रिवील किया गया था। अब फिर सलमान ने एक नई तस्वीर शेयर कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसके बाद से लोग सुपरस्टार पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। भाईजान के इस लेटेस्ट लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
सलमान खान का नया लुक
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस नई तस्वीर में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। इस फोटो में एक्टर हल्की दाढ़ी और मूंछ के साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। अब इस नए लुक के सामने आने के बाद से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि हो सकता है कि फिल्म की शूटिंग चल रही हो इसलिए भाईजान इसी लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान की इस तस्वीर को फैंस और उनके चाहने वालों से काफी प्यार मिल रहा है। खास बात यह है कि मेगास्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर तो जरूरी शेयर की है। लेकिन, कोई कैप्शन नहीं दिया है। फोटो में सलमान खान ग्रे कलर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए गले में सिल्वर चेन पहनी हुई है।
सलमान खान की अपकमिंग एक्शन मूवी
‘सिकंदर’ के बाद सलमान खान एक बार फिर अपनी नई एक्शन फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं। सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मोशन पोस्टर हाल में रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान का बहुत ही दमदार लुक देखने को मिला था। इसमें सलमान के चेहरे पर खून के निशान, बड़ी मूंछें और आंखों में देशभक्ति की चमक दिख रही थी। फिल्म की कहानी 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई खतरनाक झड़प पर आधारित है।