Indian Railways Veg Biryani Price: ट्रेनों और स्टेशनों पर खाने की चीजों के सही दाम न मालूम होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वेंडर ऐसी परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हैं और यात्रियों को मनमानी कीमतों पर खाने-पीने की चीजें बेचते हैं। इसके अलावा, इन दिनों ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों पर ओवर-चार्जिंग की शिकायतों में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर रेल मंत्रालय को खुद खाने की असल कीमत की जानकारी देनी पड़ रही है। इसी सिलसिले में रेल मंत्रालय ने आज वेज बिरयानी की कीमत की जानकारी दी है।
ट्रेन में 80 रुपये और स्टेशन पर 70 रुपये है वेज बिरयानी की कीमत
रेल मंत्रालय ने बुधवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर वेज बिरयानी की कीमत की जानकारी दी। रेल मंत्रालय ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बॉक्स में मिलने वाले 350 ग्राम वेज बिरयानी की कीमत 70 रुपये है। अगर आप यही वेज बिरयानी ट्रेन में खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 80 रुपये का भुगतान करना होगा। रेल मंत्रालय ने बताया कि 350 ग्राम वेज बिरयानी में 70 ग्राम सब्जियां शामिल हैं। 70 ग्राम सब्जी के साथ इसका कुल वजन 350 ग्राम होता है। स्टेशन पर 70 रुपये और ट्रेन में 80 रुपये के इस वेज बिरयानी के साथ ही आपको 80 ग्राम ब्रांडेड दही और 12 ग्राम अचार भी मिलता है, जिसके लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने हैं।
वेंडर मनमानी करे तो दर्ज कराएं शिकायत
रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वेंडर को बिरयानी के साथ दही और अचार ही नहीं बल्कि टिशू पेपर, सैनिटाइजर और एक बायोडिग्रेडेबल चम्मच भी देना होता है। अगर स्टेशन या ट्रेन में आप वेज बिरयानी खरीदते हैं तो तय की गई कीमत से ज्यादा भुगतान न करें। अगर वेंडर आपको बिरयानी की मात्रा कम देता है, दही या अचार नहीं देता है, ज्यादा पैसों की मांग करता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वेंडर की शिकायत दर्ज कराने के लिए आप रेल मदद के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं, रेलवे के एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं या रेल मदद पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज का सकते हैं।