
यह बच्ची बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस
फोटो में नजर आ रही इस बच्ची ने 11 जुलाई को एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। वह मशहूर एक्टर संजय कपूर और महीप संधू की बेटी हैं। बचपन से क्यूट दिखने वाली शनाया कपूर की गिनती आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत स्टारकिड में होती है। शनाया लोगों के बीच अपने स्टालिइश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस के पिता एक मशहूर अभिनेता है और मां जानी-मानी ज्वेलरी डिजाइनर हैं, जबकि उनका पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। शनाया कपूर के बचपन की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे उनकी मां महीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
बेटी शनाया को देख भावुक हुईं
शनाया कपूर ने अपने पिता की तरह फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया है। जी हां, शनाया के लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि उनकी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बड़े पर्दे पर शनाया का बॉलीवुड डेब्यू देख उनकी मां महीप कपूर बेहद भावुक हो गई हैं। महीप की दोस्त भावना पांडे ने भी शनाया पर प्यार बरसाया है। उन्होंने अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर की तस्वीर शेयर की जो बचपन से बेस्ट फ्रेंड हैं। इस मौके पर, महीप कपूर ने अपनी बेटी शनाया कपूर को सपोर्ट करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। इस पोस्ट में शनाया की बचपन की तस्वीरें हैं, जिनमें ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की एक्ट्रेस अपनी मां की गोद में दिखाई दे रही हैं। महीप ने एक भावुक कैप्शन लिखा, ‘मेरी बच्ची की पहली फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है। भगवान दयालु हैं। #GratitudeAlways।’
नीलम कोठारी ने शनाया कपूर के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट
शनाया कपूर सुपरस्टार
महीप कपूर और भावना पांडे की ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की सह-कलाकार नीलम कोठारी और सीमा सजदेह ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शनाया कपूर की तारीफ की। नीलम ने लिखा, ‘आपको ढेर सारी शुभकामनाएं! आप कमाल हैं।’ सीमा, जिन्होंने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ देखने के बाद शनाया को “सुपरस्टार” कहा।