कांवड़ियों की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं।

Photo:FILE कांवड़ियों की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं।

सावन की 11 जुलाई से शुरुआत होते ही कांवड़ियों की भीड़ चल पड़ी है। उन्हें मंजिल तक पहुंचने में परेशानी न हो, भारतीय रेल ने इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। कांवड़ मेला-2025 के दौरान कांवड़ियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाने, नामित ट्रेन सेवाओं को हरिद्वार तक विस्तारित करने और कुछ मौजूदा सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया है। उधर, बिहार में जमालपुर, सुल्तानगंज, जसीडीह, वैद्यनाथधाम दुमका के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, दिल्ली से हरिद्वार, शाहदरा से ऋषिकेश तक कांवड़ स्पेशल ट्रेनें रेलवे की ओर से 11 जुलाई से चलाई जा रही हैं।

दिल्ली से शामली तक चलने वाली ट्रेन अब हरिद्वार तक

खबर के मुताबिक, 11 जुलाई से दिल्ली से शामली तक चलने वाली ट्रेन नंबर 74023 पैसेंजर ट्रेन का विस्तार हरिद्वार तक किया गया है। यह ट्रेन अब दिल्ली से हरिद्वार तक 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। दिल्ली जंक्शन से यह ट्रेन रात 08:00 बजे रवाना होगी। शामली रात 10.50 पर पहुंचेगी। फिर हरिद्वार रात एक 01:55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में ट्रेन नंबर 74022 तड़के 3.05 बजे यह ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। शामली सुबह 6.25 बजे और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.25 बजे पहुंचेगी।

वाराणसी से उज्जैन के बीच है ये ट्रेन

महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से उज्जैन तक चलती है। यह ट्रेन शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी जंक्शन से होते हुए इलाहाबाद, कानपुर, झांसी होते हुए उज्जैन पहुंचाएगी। ये ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को चलती है। आईआरसीटीसी सावन में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिससे बिहार के यात्रियों को लाभ मिलेगा। आप इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप से कर सकते हैं।

दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन से भी एक स्पेशल ट्रेन सुबह 4:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन शामली, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर और रायवाला होते हुए सुबह 11 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से रात 8:35 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 3:50 बजे दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version