
अनुपम खेर।
देश के लोकप्रिय और चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में इस बार दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर रजत शर्मा के मेहमान बनकर पहुंचे, जहां उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। अपने पिता के आखिरी शब्दों से लेकर अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी बात की। उन्होंने इस दौरान अपने गंजेपन के बारे में भी बात की और खुलासा किया कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही वह अपने बाल गंवा चुके थे। खेर ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें अपने गंजेपन को ठीक करने के लिए ऊंट के मूत्र का इस्तेमाल करने को कहा गया था और उन्होंने ऊंट की पेशाब जुटाने के लिए खूब जद्दोजहद की।
बाल उगाने के लिए की खूब जद्दोजहद
अनुपम खेर ने अपने गंजेपन के बारे में बात करते हुए कहा- “बॉलीवुड में, मैं काम मांगने के लिए फिल्म निर्माताओं के पास जाता था। मैं उन्हें अभिनय में अपना गोल्ड मेडल दिखाता था, और वे मुझसे कहते थे, तुम्हारे बाल ही नहीं हैं… मैंने बाल उगाने की बहुत कोशिश की। मैं ऊंट के मूत्र की तलाश में जुहू बूच पर गया। मुझे क्या पता ऊंट को पेशाब करने में 3-4 दिन लगते हैं…यह एक फेक्ट है, मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बता रहा।”
ऊंट के पीछे थैली लेकर भागते रहे अनुपम खेर
खेर इस बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं- “इसलिए, हर बार, मैं प्लास्टिक की थैली लेकर ऊंट का पीछा करता था। मुझे नहीं पता था कि ऊंट जब पेशाब करता है तो लगभग बरसात होती है। मगर कुछ नहीं हुआ। फिर मैंने तिब्बती दवा आजमाई। मगर इससे भी कुछ नहीं हुआ। हालांकि मैं गंजा था, इसके बावजूद मुझे महेश भट्ट साहब ने अपनी फिल्म सारांश के लिए चुन लिया। जो नहीं होता है, वो होता है।”
इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम खेर?
अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा उन्होंने’आप की अदालत’ अपनी एक और आने वाली फिल्म के बारे में बड़ा खुलासा किया। अनुपम खेर ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ में भी नजर आएंगे। उन्होंने ‘आप की अदालत’ में इस फिल्म में अपना लुक रिवील किया। बंगाल फाइल्स में अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आएंगे।