BSNL Recharge Plan
Image Source : FILE
बीएसएनएल नया रिचार्ज प्लान

BSNL ने एक बार फिर से निजी कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एक और सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को पूरे महीने यानी 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता है। बीएसएनएल इसके अलावा कई और सस्ते प्लान ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में लंबी वैलिडिटी मिलती है।

BSNL का नया प्लान

BSNL राजस्थान ने इस नए प्लान की डिटेल शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है। इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।

BSNL अपने यूजर्स को फ्री में 4G सिम कार्ड ऑफर कर रहा है। अगर, कोई यूजर अभी भी कंपनी का पुराना 2G सिम कार्ड यूज कर रहे हैं तो वो कंपनी के आधिकारिक स्टोर या टेलीफोन एक्सचेंज से नया 4G सिम कार्ड फ्री में ले सकते हैं। बीएसएनएल के ये सिम कार्ड 5G रेडी हैं यानी 5G सर्विस शुरू होने के बाद उन्हें दोबारा नया सिम कार्ड नहीं खरीदना होगा।

अमरनाथ यात्रा सिम

इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास यात्रा सिम कार्ड लॉन्च किया है। श्रद्धालुओं को यह सिम कार्ड 196 रुपये में मिलेगा। इस सिम कार्ड में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 15 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु इस सिम कार्ड के जरिए अपने परिवार के लोगों के साथ कनेक्टेड रहेंगे। यह सिम कार्ड यात्रा मार्ग में पड़ने वाले लखनपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम, बालटाल और अन्य बेस कैंप्स से खरीदे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें –

848 रुपये EMI में मिल रहा Samsung Galaxy M36 5G, Amazon Sale के ऑफर ने उड़ाया गर्दा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version