Aap Ki Adalat: ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड में आज कटघरे में हैं फिल्म स्टार अनुपम खेर। वे इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं। अनुपम खेर ‘आप की अदालत’ में अपनी आने फिल्मों के बारे में कई खुलासे कर रहे हैं। इस एपिसोड में वे अपनी जिंदगी के कई राज उजागर कर रहे हैं। एक्टिंग के इंस्टीट्यूट से गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद भी उन्हें फिल्म निर्देशकों ने फिल्मों में काम देने से इंकार क्यों किया? ऐसे कई खुलासे अनुपम खेर ‘आप की अदालत’ के इस एपिसोड में कर रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे फिल्म स्टार अनुपम खेर का फर्स्ट लुक भी ‘आप की अदालत’ के शो में सामने आया है।
नई फिल्म “तन्वी द ग्रेट” के बारे में क्या बताया?
अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म “तन्वी द ग्रेट” के बारे में भी बताया जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है। ‘आप की अदालत’ शो में इस बहुमुखी अभिनेता ने अपने जीवन के कई दिलचस्प किस्से सुनाए। अनुपम खेर ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें गंजेपन के इलाज के लिए ऊंट के पेशाब का इस्तेमाल करने को कहा गया था। इस शो में अनुपम खेर ने ऑडियन्स को जमकर हंसाया भी और कुछ लम्हे ऐसे भी आए जब अनुपम खेर खुद भी रोए और दर्शकों की आंखों में भी आंसू थे।
‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई कीर्तिमान
‘आप की अदालत’ शो में अब तक करीब 200 मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू हो चुका है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो के वीडियो को 175 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है। इसके अलावा, टीवी पर इस शो के 1100 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में से एक है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच है, जहां बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।