
इंटरनेट बंद (प्रतिकात्मक तस्वीर)
हरियाणा के नूंह में इंटरनेट और बल्क एसएमएस सर्विस को आज रात 9 बजे से कल रात 9 बजे तक के लिए स्पेंड कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सुविधा पहले की तरह रहेंगी जारी। बताया गया कि क़ानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ़ से यह आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।
नूंह इंटरनेट बंद