Devon Conway
Image Source : GETTY
डेवोन कॉनवे और फिन एलन

जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में 14 जुलाई से T20I ट्राई सीरीज का आगाज होना है। इससे एक दिन पहले न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे, मिचेल हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। कॉनवे एक साल बाद T20I खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप में PNG के खिलाफ खेला था। 

विकेटकीपर-बल्लेबाज कॉनवे पूरी T20I सीरीज के लिए चोटिल फिन एलन की जगह लेंगे। एलन इस सप्ताह की शुरुआत में पैर की चोट के कारण बाहर हो गए थे। हे, नीशम और रॉबिन्सन को माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के अतिरिक्त कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है, जो 14 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शिरकत करेंगे। 

फिन एलन की जगह डेवोन कॉनवे की टीम में एंट्री

न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि उन्हें एलन के लिए दुख है। वाल्टर ने कहा कि हम फिन के लिए बहुत दुखी हैं।  उनके साथ काम करने और एमएलसी से उनके शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उत्सुक था, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें लग गई। हम लकी हैं कि फिन की जगह डेवोन जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर पाए।

वाल्टर ने कहा कि वह टीम का विस्तार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि 14 जुलाई को होने वाले एमएलसी फाइनल में कुछ खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है, इसलिए हम संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में मिचेल, जिमी और टिम को टीम में शामिल कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम 16 जुलाई को हरारे में ट्राई-सीरीज के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। 

T20I ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल

  • 14 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
  • 16 जुलाई – साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
  • 18 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
  • 20 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
  • 22 जुलाई – न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
  • 24 जुलाई – जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
  • 26 जुलाई – फाइनल

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे, मिचेल हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version