
एफबीआई, अमेरिका।
वाशिंगटनः कनाडा के बाद अब अमेरिका भारत विरोधी गैंगस्टर्स का नया अड्डा बन चुका है। यहां भारी संख्या में खालिस्तानी अपना नया ठिकाना बना रहे हैं और वह भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने ऐसे ही 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी गैंगस्टर्स भारत की राष्ट्रीय खुफिया जांच एजेंसी (एनआईए) की हिट लिस्ट में थे।
कैसे पकड़ आए गैंगस्टर्स
एफबीआई ने इन गैंगस्टर्स को तब पकड़ा है, जब एनआईए ने अमेरिकी जांच एजेंसी को वांटेड अपराधियों की लिस्ट देकर उनकी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था। एनआईए के अनुरोध पर FBI ने भारतीय मूल के 8 अपराधियों को पकड़ा है। जो अमेरिका में बैठकर भारत में बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। यह गैंग अमेरिका में रह कर किडनैपिंग और वसूली का काम भी कर रहा था।
ये हैं पकड़े गए अपराधियों के नाम
एफबीआई ने जिन भारतीय मूल के जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वह सभी खालिस्तानी हैं और एनआईए की हिट लिस्ट में थे।
- दिलप्रीत सिंह
- अर्षप्रीत सिंह
- अमृतपाल सिंह
- विशाल
- पवित्र सिंह बटाला
- गुरताज सिंह
- मनप्रीत रंधावा
- सरबजीत सिंह
कौन है पवित्र सिंह बटाला?
पकड़े गए अपराधियों में पवित्र सिंह बटाला NIA का मोस्ट वांटेड है। अब भारतीय एजेंसियां पवित्र सिंह बटाला के प्रत्यर्पण के लिए FBI से संपर्क कर सकती है। पवित्र सिंह बटाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तानी आतंकी लांडा का भी करीबी है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा भी NIA का मोस्ट वांटेड है। पवित्र सिंह बटाला पंजाब के बटाला का रहने वाला है।
क्या हुई बरामदगी?
अपराधियों के पास से 5 ऑटोमैटिक गन, 1 असॉल्ट राइफल और मैगज़ीन बरामद किया गया है। इसके अलावा कई तरह के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसे एफबीआई ने अपने कब्जे में लिया है।