सोने की कीमतों में आने वाले सप्ताह में काफी उलटफेर होने की संभावना है। ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया में बचने की प्रवृत्ति, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में लगातार कमजोरी और कारोबार संबंधी घटनाओं की वजह से सोने की कीमतें आगामी सप्ताह में बढ़ सकती हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, उनका यह भी कहना है कि निवेशक अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति (सीपीआई) और खुदरा बिक्री के आंकड़ों पर कड़ी नजर रखेंगे, इससे सोने की कीमतों को और दिशा मिल सकती है।
कमजोर रुपया भी बढ़ा सकता है कीमतें
खबर के मुताबिक, एलकेपी सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट, कमोडिटी एंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी का कहना है कि आने वाले सप्ताह में सोने के मजबूत कारोबार की उम्मीद है, बशर्ते यह एमसीएक्स पर 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बना रहे। टैरिफ को लेकर नए सिरे से चिंता और डॉलर सूचकांक में लगातार कमज़ोरी वैश्विक जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर रुपया सोने की कीमतों में तेजी को और बढ़ावा दे सकता है। पिछले हफ्ते, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगस्त डिलीवरी के लिए पीली धातु का वायदा भाव 842 रुपये या 0.86 प्रतिशत चढ़ गया।
व्यापक व्यापार युद्ध की चिंताएं दोबारा बढ़ीं
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के कमोडिटी रिसर्च प्रमुख हरीश वी. ने कहा कि इजराइल और ईरान के बीच तनाव कम होने और अमेरिका में उम्मीद से बेहतर गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों के चलते सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से पीली धातु की शुरुआत कमजोर रही। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा और ब्राजील पर 35 से 50 प्रतिशत के बीच नए टैरिफ लगाने के बाद कीमतों में फिर से उछाल आया, जिससे एक व्यापक व्यापार युद्ध की चिंताएं फिर से बढ़ गईं और सर्राफा की मांग बढ़ गई। हरीश वी. ने कहा कि व्यापारी भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जो धारणा को प्रभावित कर सकती है।
एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में लगभग 3% की बढ़ोतरी
एंजेल वन में डीवीपी, रिसर्च, गैर-कृषि कमोडिटीज एंड करेंसीज, प्रथमेश माल्या ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 27 जून को 94,951 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 11 जुलाई को 97,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा इसी अवधि में लगभग 2.8 प्रतिशत उछला है। उन्होंने इस तेजी का श्रेय तांबे, एल्युमीनियम और फार्मास्यूटिकल्स सहित वस्तुओं पर ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए आक्रामक टैरिफ उपायों को दिया। राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा 1 अगस्त की टैरिफ समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाने के संकेत ने बाजार में अनिश्चितता को बढ़ा दिया है।
एमसीएक्स पर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तरफ बढ़ेगा भाव!
माल्या का अनुमान है कि निकट भविष्य में एमसीएक्स पर 3,500 डॉलर प्रति औंस और 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर संभावित वृद्धि का अनुमान है। शुक्रवार को, अगस्त डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 38.30 डॉलर या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 3,364 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वेंचुरा में कमोडिटीज और सीआरएम प्रमुख एन एस रामास्वामी ने कहा कि सोने के 3,360 डॉलर के प्रमुख प्रतिरोध स्तर का परीक्षण हो चुका है और एक निर्णायक गिरावट आगे की तेजी को स्थापित करेगी।