
गुवाहाटी में पत्नी ने कर दी पति की हत्या
गुवाहाटी: अपने शराबी पति के रोज रोज के झगड़े और मारपीट से तंग आकर एक महिला ने एक रात हुए झगड़े के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और बेडरूम में ही गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। पुलिस ने मंगलवार को इस हत्या से जुड़ी जानकारी दी और बताया कि महिला ने रविवार को जालुकबारी पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और उसने खुद ही अपने पति की हत्या की बात कबूल कर कहा-मुझे गिरफ्तार कर लो।
पति से तंग आकर महिला ने की हत्या, शव दफनाया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का पति कबाड़ का कारोबार करता था। महिला ने बताया कि 26 जून की रात को वह शराब पीकर घर आया था और उसने झगड़ा शुरू किया था। झगड़े के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर पति की हत्या कर दी थी। महिला ने दावा किया कि वह उस वक्त बहुत ज़्यादा नशे में था और लड़ाई कर रहा था। तब मैंने गुस्से में आकर उसे मार डाला।’’
पुलिस ने बताया, ‘‘महिला ने बताया कि हत्या करने के बाद खुद ही उसने अपने बेडरूम में चार से पांच फुट का गड्ढा खोदा और पति के शव को उसी में दफना दिया।’’ अधिकारी ने बताया कि महिला के पति के शव को पांडु इलाके में स्थित उसके घर से खोदकर निकाला गया। हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘हमें शक है कि इस हत्या में और भी लोग शामिल थे, क्योंकि महिला ने खुद गड्ढा खोदकर शव नहीं दफनाया होगा। हमारे पास कुछ सुराग हैं और हम जांच कर रहे हैं।’’
पति की हत्या कर गायब हो गई थी महिला
अधिकारी ने बताया कि महिला ने हत्या की बात तब स्वीकार की, जब उसके देवर ने पुलिस में अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने शुरू में तो अपने परिवार और पड़ोसियों को बताया था कि उसका पति काम के लिए केरल गया है। इसके बाद वह खुद ही कहीं गायब हो गई थी।
(इनपुट-पीटीआई)