
प्रतीकात्मक फोटो
कर्नाटक के बेलागावी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के बाद आयोजित भोज के दौरान मांस के एक अतिरिक्त टुकड़े को लेकर तीखी बहस हो गई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि 30 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार को बेलागावी जिले के यारागट्टी शहर के बाहरी इलाके में हुई। इस घटना के बाद जश्न का माहौल मातम में बदल गया।
मांस के टुकड़ों की संख्या को लेकर हुई बहस
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विनोद मालाशेट्टी के रूप में हुई है। कथित तौर पर विट्ठल हरुगोप ने मांस के टुकड़ों की संख्या को लेकर हुई बहस के बाद विनोद पर हमला कर दिया। यह रात्रिभोज नवविवाहित अभिषेक कोप्पड़ ने अपनी शादी के समारोह के बाद अपने खेत पर दोस्तों के लिए आयोजित किया था। बहस इतनी बढ़ गई कि विट्ठल ने गुस्से में विनोद के पेट में चाकू घोंप दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
तलवार लहराकर लोगों को धमकाया, गिरफ्तार
एक अन्य खबर में, कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के एक गांव में सोमवार दोपहर तलवार लहराकर लोगों को सरेआम डराने-धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में कस्बा गांव के बोलुवारु इलाके में एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराने-धमकाने लगा, जिसके बाद पुत्तूर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हासन निवासी राजू (45) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बंटवाल में रह रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने लोगों को क्यों धमकाया और क्या इस मामले में और लोग भी शामिल हैं। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह की मौत, जालंधर में सड़क दुर्घटना में गई जान