सांसद पप्पू यादव
Image Source : INDIA TV
सांसद पप्पू यादव

पटनाः पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए मर्डर पर सांसद पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि सुपारी पांच लड़कों को दी गई थी और मर्डर का ऑर्डर जेल से आया। जेल से ही हत्याकांड की पूरी प्लानिंग की गई। पप्पू यादव ने बताया कि पारस अस्पताल में शेरुवा ने मर्डर करवाया। वहीं सुबोध जो जेल में बैठा है..उसी ने पूरी प्लानिंग की। वो जेल से ही लोगों की हत्या करवाता है..पप्पू ने बताया कि इन लोगों ने 5 शूटर भिजवाए थे..जिनमें से दो शूटर फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं। 

पप्पू यादव का दावा- आरा के शेरुवा ने मर्डर करवाया

पप्पू यादव ने कहा कि आरा के शेरुवा ने यह मर्डर करवाया है। उसने पांच शूटरों को हत्या की सुपारी दी थी। पप्पू यादव के मुताबिक पारस हॉस्पिटल की घटना को लेकर मुझे फोन करवा कर बोला जा रहा है कि इस घटना में आप नहीं पड़े। हाथ मत डालिए साइड हो जाइए। पप्पू यादव ने दो अपराधियों का नाम पुलिस के सामने रखा। सांसद ने कहा कि हम अपराधी और माफियाओं से लड़ने के लिए काफी है। अपराधियों का साम्राज्य मिटा देंगे। 

गैंगवार में हुई चंदन की हत्या

पटना के आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि यह घटना गैंगवार में हुई। दूसरे गैंग के लोगों ने कई गोलियां मारी। इसमें पुलिस के सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। क़ैदी चंदन मिश्रा पर हत्या के दस से ज़्यादा केस दर्ज थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा को इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था। बक्सर पुलिस की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस घटना में पुलिस के सुरक्षा गार्ड शामिल थे।

पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि अहले सुबह पारस अस्पताल में 5 के संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने इलाजरत मरीज चन्दन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सीसीटीवी में तौशिफ बादशाह की तास्वीर आई थीं जिसके बाद पुलिस छापमारी कर रही है और आरोपी फरार चल रहा है।

रिपोर्ट- राजा बाबू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version