chandan mishra murder case tausif badshah
Image Source : INDIA TV
शूटआउट का लीडर निकला तौसीफ बादशाह

पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर निवासी चन्दन मिश्रा की हुई सनसनीखेज हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने आज छापेमारी की। पुलिस ने फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नागर मोहल्ला स्थित तौसीफ के ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को तौसीफ बादशाह के फुलवारी शरीफ इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम वहां पहुंची। लेकिन वह घर पर नहीं मिला, जिसके बाद जांच दल सीधे इस्लामिया स्कूल पहुंचा, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

बीएड कॉलेज के कैंपस में तौशिफ की मां से पूछताछ

पुलिस ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी एक कमरे में एकत्र कर लिया और घंटों पूछताछ की। तौसीफ की मां से अलग से सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज के कैंपस में ले जाकर कई चरणों में पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने कई अहम जानकारी जुटाने का दावा किया है। हालांकि अभी तक तौसीफ बादशाह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गौरतलब है कि अहले सुबह पारस अस्पताल में 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने इलाजरत मरीज चन्दन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सीसीटीवी में तौसीफ बादशाह की तस्वीर सामने आई थीं जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर रही है। 

ऐसे की कैदी की हत्या, सामने आया Video

पटना के पारस अस्पताल से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नजर आता है कि कैसे शूटरों ने उस कैदी की हत्या की। पारस अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई जिसमें नजर आता है कि कैसे एक साथ 5-5 शूटर उस अस्पताल के कमरा नबंर 209 के अंदर पहुंचते हैं। उस वीडियो में दिखता है कि सभी के पास एक-एक पिसतल थी जिसे वो कमरे में घुसने से पहले बाहर निकालते हैं और बारी-बारी करके वो सभी कमरे के अंदर घुसते हैं। कमरे में घुसते ही वो सभी फायरिंग करने लगते हैं और उस कैदी की हत्या कर देते हैं। उसकी हत्या करने के तुरंत बाद सभी शूटर से फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना उस कैमरे में कैद हो गई।

यहां देखें हत्या का वो वीडियो

बादशाह के नाम से फेमस है तौसीफ

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस शूटआउट को लीड करने वाला अपराधी तौसीफ बादशाह है, जो घटना के समय सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में, बिना टोपी पहने देखा गया था। तौसीफ पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल में पढ़ा है। बताया जा रहा है कि आजकल वह फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार करता है। लोग उसे ‘बादशाह’ के नाम से जानते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है। पुलिस को शक है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत हुई है।

कौन है चंदन मिश्रा?

आपको बता दें कि चंदन मिश्रा नाम का एक आरोपी इलाज के लिए पारस अस्पताल में लाया गया था। चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वो वहां के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी था। वो अभी बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर उसे पारस अस्पताल लाया गया था, जहां पर 5 शूटरों ने उसकी हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद वो सभी शूटर वहां से भाग गए। इसके घटना बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें-

‘मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, किसानों के पास काम नहीं होता’, बिहार में बढ़ते क्राइम पर ADG का बेतुका बयान

बिहार में बेलगाम हुए अपराधी, बदमाशों ने की जदयू नेता के पिता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version