joe root
Image Source : GETTY
जो रूट

जो रूट अच्छी लय में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। भारत के खिलाफ वैसे भी टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। तीसरे टेस्ट में उन्होंने शतक भी लगाया था। अभी टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले बचे हुए हैं, जिसमें उनके पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है और जिस तरह की फॉर्म में रूट चल रहे हैं। उससे वह मुश्किल नहीं लग रहा है।

WTC में पूरे कर सकते हैं 6000 रन

जो रूट मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक WTC के 67 मैचों में कुल 5796 रन बनाए हैं। अब अगर भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मैचों में 204 रन और बना लेते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक कोई भी प्लेयर WTC में इतने रन बनाने का कारनामा नहीं कर पाया है।

तीसरे टेस्ट मैच में खेली थी शतकीय पारी

जो रूट ने भारत के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया था और 104 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में जब बाकी के बल्लेबाज अच्छा करने में विफल साबित हुए थे। तब उन्होंने 40 रन बनाए थे। एक बार रूट क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।

टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 13000 से ज्यादा रन

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में साल 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 156 टेस्ट मैचों में कुल 13259 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 37 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। 

यह भी पढ़ें:

भारतीय खिलाड़ी पर ICC ने लिया एक्शन, इंग्लैंड की टीम को भी नहीं बख्शा; लगाया जुर्माना

साउथ अफ्रीका की टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा, वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहेंगी नजरें

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version