Farah Khan and Sonu Sood
Image Source : YOUTUBE FARAH KHAN @FARAHKHANK
फराह खान, सोनू सूद और दिलीप

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान का पूरा जीवन सिनेमा के लिए समर्पित रहा है। बचपन में स्क्रीन के सपने देखना और बड़े होकर उन्हें पूरा करना। जब फिल्में नहीं करतीं तो ब्लॉगिंग एक नया जरिया बना लोगों के साथ जुड़े रहने का। फराह इन दिनों अपने कुक दिलीप के साथ ब्लॉगिंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में फराह बॉलीवुड स्टार सोनू सूद के घर पहुंची। यहां पहुंचकर फराह ने सोनू सूद का घर दिखाया और उनके दोनों बेटों से भी लोगों को रूबरू कराया। इस दौरान फराह के कुक दिलीप भी सोनू सूद के घर मस्ती करते दिखाई दिए। 

दिलीप का बना पासपोर्ट 

फराह खान बीते कुछ दिनों से लगातार फिल्मी सितारों के घर के विजिट करती रहती हैं। फराह का यूट्यूब चैनल इन दिनों ब्लॉगिंग के व्यूज से भरा पड़ा है। फराह के फैन्स भी उनके ब्लॉग्स को काफी प्यार देते हैं और शेयर करते हैं। हाल ही में फराह खान ने सोनू सूद के घर विजिट किया और उनके परिवार से मुलाकात की। सोनू सूद के घर उनकी पत्नी सोनाली और दोनों बेटे मिले। सोनू सूद का घर काफी आलीशान था और एक कमरे की बलकनी के करीब ही आम के पेड़ लगे हैं। इन आम के पेड़ों पर जब फल लगते हैं तो बालकनी में ही टपक जाया करते हैं। सोनू के घर फराह के मशहूर कुक दिलीप ने भी खूब मस्ती की और अपने पासपोर्ट बन जाने की भी खुशखबरी शेयर की। 

एक्टर से डायरेक्टर बने सोनू सूद

सोनू सूद ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। सलमान खान स्टारर सुपरहिट फिल्म दबंग के विलेन सोनू सूद ही रहे हैं। सोनू ने साल 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली तमिल फिल्म में काम किया। इसके बाद बॉलीवुड में एंट्री ली और 2002 में ‘शहीद-ऐ-आजम’ का किरादर निभाया। साल 2004 में आई फिल्म ‘युवा’ में अभिषेक बच्चन के भाई का किरदार निभाया और हिट रहे। इसके बाद कई फिल्मों में काम किया और साउथ में भी नाम कमाया। 2010 में दबंग ने उन्हें सुपरहिट विलेन के तौर पर भी एक नई पहचान दिलाई। इसके बाद सोनू सूद ने दर्जनों फिल्मों में काम किया और अब डायरेक्टर भी बन गए हैं। सोनू सूद की फिल्म फतेह बीते दिनों रिलीज हुई थी और उन्होंने खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version