
ऋतिक रोशन
10 साल पहले भारत में एक धांसू फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने पैन इंडिया फिल्मों की सफलता और उनके आगे बढ़ाने के कई रास्ते खोल दिए थे। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का रुख बदला, बल्कि अपनी बेहतरीन कहानी के दमपर 55 पुरस्कार भी जीते। दर्शकों को इसकी कहानी और स्टार कास्ट इतनी पसंद आई कि यह फिल्म एक कल्ट फिल्म बन गई और दुनिया भर में इसने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। हम किसी और की नहीं, बल्कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ यानी ‘बाहुबली’ की बात कर रहे हैं, जिसमें प्रभास ने राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर साथ में नजर आए थे।
10 साल पहले आई फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
एसएस राजामौली और प्रभास दोनों को सुपरस्टार बनाने वाली ‘बाहुबली’ 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जो उस वक्त की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी। ‘बाहुबली’ को तेलुगु और तमिल में शूट किया गया था। लेकिन, फिल्म के हर सीन से लेकर कहानी तक ने पूरे भारत में धूम मचा दी। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की यह फिल्म 180 करोड़ रुपये में बनी थी, जिसमें से 85 करोड़ रुपये सिर्फ वीएफएक्स पर खर्च किए गए थे, ताकि फिल्म को लार्जर-द-लाइफ फील दिया जा सके।
ऋतिक रोशन की न ने प्रभास को बनाया स्टार
‘बाहुबली’ को बनने में तीन साल लगे और इसने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये की कमाई की, जो रिलीज के समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म और दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। ‘बाहुबली’ वर्तमान में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है। IMDb के अनुसार, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने 55 पुरस्कार जीते और इसे IMDb पर 8 रेटिंग मिली है। ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। कमाल की बात यह है कि ऋतिक रोशन ने कई यादगार ऐतिहासिक किरदारों को पर्दे पर निभाया है। इनमें सबसे प्रमुख जोधा अकबर और विजय दीनानाथ चौहान का है। उन्हें इन किरदार में खूब पसंद किया गया। लेकिन, वह आगे ऐसे ऐतिहासिक रोल नहीं करना चाहते थे इसलिए एक्टर ऋतिक ने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था।