Exclusive
Image Source : REPORTER INPUT
चंदन मिश्रा हत्याकांड में सीसीटीवी में छठे शूटर का साफ चेहरा दिखाई दिया

पटना: चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में एक और CCTV सामने आया है। पहली बार छठे शूटर का साफ चेहरा दिखाई दिया है। सीसीटीवी में ये शूटर काली टी शर्ट, काली जींस, सफेद जूते, कंधे पर बैग और हाथ में मास्क और हेलमेट के साथ अस्पताल के बगल में घूमता दिखाई दिया है।

इस छठे शूटर ने हत्या से पहले अस्पताल के बगल में ही बाइक लगाई और हाथ में हेलमेट लेकर आगे बढ़ा। यहां पास में ही काफी पहले से 4 शूटर इंतजार कर रहे थे। हेलमेट वाले शूटर ने सिर हिलाकर बांकी शूटरों से इशारों में बात की और मास्क लगाते हुए आगे बढ़ गया।

करीब 3 मिनट बाद ये (छठा शूटर) हेलमेट और मास्क पहनकर तौसीफ के साथ वापस उसी जगह पर आया, जहां 4 शूटर पहले से इंतजार कर रहे थे। फिर यहां सभी 6 शूटर एक साथ प्लानिंग करते दिखे। CCTV से पता चला कि तौसीफ इसी जगह के आसपास एक घर में था, जहां से निकलकर वो छठे शूटर के साथ वापस आया।

सामने आई टाइमलाइन-

  • 7.03 बजे- 4 शूटर एक साथ आए। 
  • 7.10 बजे- बाइक पहले ही लगाकर हाथ में हेलमेट लेकर आया। ब्लैक टी शर्ट पहने छठा शूटर, पहले से खड़े 4 शूटर से इशारों में बात। 
  • 7.13 बजे- तौसीफ के साथ ब्लैक टी शर्ट वाला हेलमेट पहनकर आया। 
  • 7.25 बजे- दो बाइक से सभी 6 भागते और जश्न मनाते दिखे।

मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी पर पटना पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया

पटना पुलिस ने कहा, “कोलकाता पुलिस एवं कोलकाता STF के सहयोग से मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से हिरासत में लिया गया है। साथ ही, निशु खान सहित अन्य 2 को भी हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि निशु खान के आवास पर ही इस हत्या की साजिश रची गई थी और घटना को अंजाम मुख्य रूप से तौशीफ उर्फ बादशाह द्वारा दिया गया। घटना के संदर्भ में अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ जारी है। सभी हिरासत में लिए गए अभियुक्तों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाने की कार्रवाई की जा रही है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version