IND vs ENG
Image Source : AP
टीम इंडिया

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया 19 जुलाई की दोपहर ट्रेन से मैनचेस्टर पहुंची, जहां खिलाड़ियों का स्वागत हल्की बारिश ने किया। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मैनचेस्टर पहुंचने की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं, जिसमें कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सभी खिलाड़ी ट्रेन स्टेशन से बाहर निकलते हुए टीम बस में सवार होते दिखाई पड़ रहे हैं।

तैयारियों में जुटे खिलाड़ी

बता दें, लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम लंदन में ही रुकी हुई थी और बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन भी किया, जिसमें केएल राहुल को छोड़कर सभी खिलाड़ी मौजूद थे। मैनचेस्टर पहुंचने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें चौथे टेस्ट की तैयारियों पर लगी हैं। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले तीनों दिन टीम इंडिया मैदान पर जमकर अभ्यास करेगी। पहला सेशन बंद दरवाजों के पीछे होगा। हालांकि, मीडिया को 21 और 22 जुलाई को होने वाले प्रैक्टिस सेशन को कवर करने की इजाजत होगी। 

तेज गेंदबाज चौथे टेस्ट से पहले चोटिल

इस बीच अर्शदीप सिंह के चोटिल होने से भारतीय खेमे में थोड़ी टेंशन है। अर्शदीप 17 जुलाई को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। गेंद को रोकने की कोशिश में उनके बाएं हाथ में चोट लग गई थी और फिर उन्हें टांके लगाने पड़े। ऐसे में अब उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इस तरह युवा तेज गेंदबाज का टेस्ट डेब्यू का इंतजार लंबा होता जा रहा है। अब देखना होगा कि अर्शदीप कब तक फिट हो पाते हैं और क्या उन्हें इस दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिल पाता है या नहीं।

टीम इंडिया कर पाएगी वापसी?

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि गिल सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए काफी बेताब हैं। लॉर्ड्स टेस्ट 22 रनों से गंवाने वाली टीम इंडिया हर हाल में चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version