Karan Johar
Image Source : INSTAGRAM/@AHAANPANDAYY/@KARANJOHAR
सैयारा की तारीफ करने पर ट्रोल हुए करण जौहर।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक तक फिल्म की कहानी और कलाकारों से खासे इंप्रेस हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी सैयारा का बोलबाला देखने को मिल रहा है। कई सेलिब्रिटी भी सैयारा की तारीफों के पुल बांध चुके हैं। आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक, कई सेलेब्स ने पर्दे पर रोमांस दिखाने के लिए मोहित सूरी की भी तारीफ की। अब इस लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है। करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अभिनय की तारीफ की, लेकिन एक बार फिर वही हुआ। निर्देशक को एक बार फिर नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर ट्रोल किया जाने लगा, लेकिन करण जौहर भी इस पर चुप नहीं रहे और ट्रोल को जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया।

करण जौहर ने की सैयारा की तारीफ

करण जौहर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मोहित सूरी, अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ की। करण जौहर की पोस्ट पर जहां कई यूजर्स ने पॉजिटिव कमेंट किए। उन्होंने माना कि फिल्म अच्छी है और इस पोस्ट के लिए करण की तारीफ भी की। वहीं कुछ यूजर्स करण जौहर से सहमत नहीं थे और एक बार फिर करण को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। लंबे समय से करण जौहर नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर ट्रोल्स से घिरे रहते हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि अक्सर टिप्पणियों पर ध्यान न देने वाले जौहर ने एक ट्रोल को जवाब दिया।

करण जौहर पर यूजर ने साधा निशाना

एक यूजर ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए लिखा, “आ गया नेपो किड्स का दाईजान।” करण जौहर से भी इस कमेंट पर जवाब दिए बिना नहीं रहा गया। इस पर करण जौहर ने जवाब में लिखा, “चुप रहो। घर बैठे नेगेटिविटी मत पाल लो। दो बच्चों का काम संभालो और खुद भी कुछ काम करो।” करण जौहर ने अपने एक ही जवाब से यूजर को धो डाला और डायरेक्टर के इस जवाब का कई यूजर्स ने समर्थन किया है। करण के कमेंट को महज 5 घंटे में 1,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। इसके अलावा, करण के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया करण सर। आखिरकार आपने इस ट्रोल को जवाब दे ही दिया।”

Image Source : INSTAGRAM/@KARANJOHAR

करण जौहर का पोस्ट

सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और लगातार दर्शकों के बीच छाई हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला। ऐसे में शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 83 करोड़ रुपये हो गई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version