
टीम इंडिया और मैनचेस्टर यूनाइटेड
भारतीय टीम इस समय मैनचेस्टर में आगामी चौथे टेस्ट की तैयारी कर रही है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया ने चौथे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ दोस्ताना माहौल में अभ्यास किया। इस मुलाकात की तस्वीरें BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड कैरिंगटन में यूनाइटेड के सितारों के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने आपस में जर्सी का आदान-प्रदान भी किया।
दोनों टीमें एक साथ नजर आईं
BCCI द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी फुटबॉलरों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए दिखाई दिए। एक फोटो में सिराज को यूनाइटेड के डिफेंडर हैरी मैगुइरे को गेंदबाजी करते हुए देखा गया, जबकि एक फोटो में गिल और ब्रूनो फर्नांडीस नजर आए। वहीं, बुमराह मेसन माउंट और हैरी मैगुइरे से बातचीत करने में मसरूफ दिखे।
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने अपने नाम किया था जबकि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। हालांकि, तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया सिर्फ 22 रनों से मुकाबला हार गई। ऐसे में मैदान से बाहर यह दोस्ताना पल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए तनावमुक्त और प्रेरणादायक अनुभव बन गया।
नीतिश कुमार रेड्डी का खेलना मुश्किल
टीम इंडिया की नजरें चौथे टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में बराबरी हासिल करने पर लगी हैं, लेकिन टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय आल राउंडर नीतिश कुमार रेड्डी का भी चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है क्योंकि उन्हें 20 जुलाई को जिम में चोट लग गई। अब देखना होगा कि चौथे टेस्ट में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए मैदान में उतरती है।