
संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। ये 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान संसद में विपक्ष तमाम मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है और भारी हंगामे के आसार हैं। पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार की वोटर वेरिफिकेशन, सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 से ज्यादा बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर विपक्ष, सरकार को घेर सकता है। वहीं सरकार का दावा है कि वह विपक्ष के सारे सवालों के जवाब देगी।