
हिमेश रेशमिया के कार्यक्रम में मोबाइल की चोरी। (फाइल फोटो)
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हाल ही में संगीतकार हिमेश रेशमिया का म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। हालांकि, इस कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आई थीं। अब पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान वसीम (36 वर्ष) और मोहम्मद तैयब (33 वर्ष) के रूप में की गई है। आइए जानते हैं कि इस घटना के बारे में अब तक क्या अपडेट सामने आए हैं।
क्या है ये पूरा मामला?
एक अधिकारी ने सोमवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि बीते रविवार 20 जुलाई की रात संगीत समारोह के दौरान वहां मौजूद महिलाओं द्वारा मोबाइल चोरी होने की घटना के बारे में दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया है कि चोरी की पहली घटना में फरीदाबाद की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका फोन रात 8 बजे से 10 बजे के बीच चोरी हो गया। वहीं, दूसरा मामला सीआर पार्क के एक निवासी ने दर्ज कराया और बताया कि उसका मोबाइल रात 10 बजकर 20 मिनट से 11 बजे के बीच चोरी हुआ।
सादा कपड़ों में तैनात थी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, रविवार को सिंगर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पुलिसकर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल पर सादा कपड़ों में तैनात किया गया था।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस के मुताबिक, तकनीकी निगरानी और जमीनी जानकारी जुटाकर पुलिस ने पहले वसीम को गिरफ्तार किया और उसके पास से फरीदाबाद की महिला का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। इसके बाद तैयब का पता लगाकर उसे पकड़ा गया और उसके पास से सीआर पार्क के निवासी का मोबाइल बरामद किया गया। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- दिल्ली-गाजियाबाद में शाम को जमकर हुई बारिश, अभी और बरसेंगे बादल, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट
दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा