Raj Kiran, Rishika Mahtani
Image Source : @RISHFINEJEWELRY
राज किरण और ऋशिका महतानी।

बॉलीवुड में अक्सर सितारों की विरासतें नई कहानियों को जन्म देती हैं, कभी पर्दे पर तो कभी पर्दे के पीछे। इसी कड़ी में एक भूले-बिसरे अभिनेता की बेटी इन दिनों इंटरनेट पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं। वो अभिनेता जिसने ‘कर्ज’ और ‘अर्थ’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाई थी, लेकिन जो अचानक ही गुमनामी में खो गया। अब उनकी बेटी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और आकर्षक शख्सियत के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हम बात कर रहे हैं ऋषिका महतानी की, जो फेमस एक्टर राज किरण की बेटी है। पिता भले ही सालों से गायब हों लेकिन उनकी बेटी की चर्चा अब खूब होने लगी है। 

सालों से लापता एक्टर

राज किरण का नाम सुनते ही 80 के दशक की हिंदी सिनेमा की कुछ यादगार फिल्में जेहन में आती हैं। एक समय इंडस्ट्री के चमकते सितारों में शुमार रहे राज किरण तीन दशक पहले अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गए। उनके गायब होने के पीछे कई तरह की कहानियां सामने आईं। कहा गया कि एक्टर की फिल्में फ्लॉप होने लगीं, जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्हें पागलखाने में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वो अचानक ही वहां से गायब हो गए और 20 साल से ज्यादा समय से लापता हैं। सबसे चर्चित बात यह रही कि वह अमेरिका के एक मानसिक अस्पताल में भर्ती हैं। खुद अभिनेता ऋषि कपूर ने एक बार यह दावा किया था कि उन्होंने अटलांटा की यात्रा के दौरान राज किरण का पता लगाया था।

यहां देखें पोस्ट

होती रहीं ऐसी चर्चाएं

अभिनेता ने अपने जीवन के कई साल मुंबई के बायखुला मानसिक अस्पताल में बिताए, लेकिन उसके बाद वह अचानक वहां से गायब हो गए और उनके बारे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि उन्हें न्यूयॉर्क की सड़कों पर टैक्सी चलाते हुए देखा गया था। दीप्ति नवल ने कहा था कि उन्हें किसी ने टैक्सी ड्राइवर के रूप में देखा था, लेकिन वे भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं थीं। उनकी करीबी और सह-कलाकार रहीं दीप्ति नवल और अभिनेता ऋषि कपूर ने भी उन्हें खोजने की कोशिश की थी। दोनों ने कई इंटरव्यू में यह बताया कि उन्होंने राज किरण के परिवार से संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट या ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। साल 1999 के बाद से राज किरण की सही स्थिति के बारे में किसी के पास कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है। उनकी गुमशुदगी अब भी बॉलीवुड के सबसे बड़े रहस्यों में से एक मानी जाती है, 

ऋषिका क्या करती हैं?

अपने पिता की तरह फिल्मी पर्दे पर भले ही ऋषिका ने कदम न रखा हो, लेकिन डिजिटल दुनिया में उन्होंने अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से खास जगह बना ली है। ऋषिका महतानी एक सफल उद्यमी हैं और ऋषफाइन नामक एक प्रीमियम ज्वेलरी ब्रांड की संस्थापक और संचालिका हैं। उनका ग्लैमर और बिजनेस सेंस सोशल मीडिया पर साफ झलकता है। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और कई फैंस का मानना है कि उनमें वह स्क्रीन प्रेजेस है जो उन्हें एक बेहतरीन अभिनेत्री बना सकती है। कुछ ने तो उनकी तुलना पहले से ही शीर्ष बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शुरू कर दी है।

यहां देखें पोस्ट

क्या ऋषिका रखेंगी बॉलीवुड में कदम?

ऋषिका की निजी जिंदगी भी सोशल मीडिया पर दिलचस्पी का विषय बनी हुई है। उनकी शादी रवि शाह से हुई है, जो इंस्टाग्राम बायो के अनुसार शिकागो में रहते हैं। दोनों की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर नजर आती हैं और उनके फॉलोअर्स उनके रिश्ते को लेकर भी उत्साहित रहते हैं। अभी तक ऋषिका महतानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेट पर जिस तरह से उन्हें प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे यह साफ है कि दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं। उनके पिता की अधूरी कहानी और फिल्मी दुनिया से रहस्यमय दूरी ने हमेशा दर्शकों की जिज्ञासा को जगाए रखा है। अब जब उनकी बेटी सुर्खियों में हैं तो यह सवाल जरूर उठता है कि क्या वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version