
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट मैच का पहला दिन किसी बड़े झटके से कम नहीं था, जिसमें वह 37 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। पंत पहले दिन के आखिरी सेशन में क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपने पैर को चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और बाद में उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाने का फैसला लेना पड़ा। हालांकि पंत इससे पहले एक ऐसा कारनामा करने में कामयाब रहे जो उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज करने में कामयाब नहीं हो सका था।
टेस्ट में घर से बाहर किसी दूसरे देश में हजार रन पूरे करने वाले पंत बने पहले विकेटकीपर
ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में घर ही नहीं बल्कि बाहर भी बल्ले से भी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जो किसी दूसरे देश में हजार टेस्ट रन पूरे करने में कामयाब हुए हैं। ऋषभ पंत ने ये कारनामा इंग्लैंड में किया है, जिसमें उनके नाम पर अब तक 44.26 के औसत से कुल 1018 रन दर्ज हैं। इसके अलावा पंत पहले ऐसे विकेटकीपर भी बने हैं जो 2 अलग-अलग देशों में टेस्ट में हजार या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। पंत के नाम जहां भारत में 1061 रन दर्ज हैं तो वहीं उन्होंने इंग्लैंड में 1018 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले पंत बने पहले खिलाड़ी
ऋषभ पंत इंग्लैंड में पहले ऐसे मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो हजार रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब हुए हैं। पंत के नाम जहां 1018 रन दर्ज हैं तो वहीं उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का ना है जिन्होंने कुल 778 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत के नाम अब तक इंग्लैंड में चार शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं, जिसमें और भी इजाफा होना तय माना जा सकता है।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: 2924 दिन के बाद मिला अंग्रेज गेंदबाज को टेस्ट विकेट, यशस्वी जायसवाल को बनाया शिकार