Sanjay Gaikwad Imtiaz Jalil War agreement
Image Source : X (@SANJAYGAIKWAD34/@IMTIAZ_JALEEL)
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड और AIMIM नेता इम्तियाज जलील।

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार कोई न कोई मुद्दा गरमाया रहता है। हाल ही में खराब खाने को लेकर कैंटीन के कर्मचारी की पिटाई करने वाले शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड ने AIMIM की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ₹500 के एग्रीमेंट पर युद्ध का निमंत्रण दिया है। आइए जानते हैं कि क्यों हो रहा है ये पूरा विवाद।

क्या है पूरा मामला?

शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने पूर्व सांसद इम्तियाज जलील को मजाकिया सुझाव दिया है। उन्होंने इम्तियाज जलील को ₹500 के एग्रीमेंट पर युद्ध का निमंत्रण दे दिया है। गायकवाड ने जलील को चिढ़ाने की कोशिश करते हुए 500 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखा है कि वह जलील से विवाद खत्म करने को तैयार हैं। एग्रीमेंट में संजय गायकवाड ने यह भी सुझाव दिया है कि समय, जगह और तारीख इम्तियाज जलील निर्धारित करें।

एग्रीमेंट में क्या कुछ लिखा है?

शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने एग्रीमेंट में कहा है कि जहां भी उनके और इम्तियाज जलील के बीच लड़ाई होगी वहां उनके लोग, धर्म या पार्टी के लोग या परिवार से जुड़े हुए लोग हस्तक्षेप नहीं करेंगे। इस लड़ाई में पुलिस साक्षी होगी और जो भी नुकसान होगा उसके जिम्मेदार भी दोनों नेता होंगे। इस युद्ध में किसी भी प्रकार के शस्त्र, पत्थर या अन्य वस्तु का उपयोग नहीं किया जाएगा।

अफजल खान की याद दिलाई

एग्रीमेंट के आखिर में विधायक संजय गायकवाड ने इम्तियाज जलील को अफजल खान (बीजापुर सल्तनत के आदिल शाही वंश का सेनापति) की याद दिलाई है। गायकवाड ने जलील से कहा है कि “अगर धोखा दिया, तो मैं छत्रपति शिवाजी महाराज का मावला हूं।”

क्यों हुआ दोनों के बीच विवाद?

महाराष्ट्र के बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड ने कुछ दिनों पहले खराब खाना दिए जाने के कारण मंत्रालय के सामने कैंटीन में कर्मचारी को पीटा था। कैंटीन में हुई मारपीट के बाद इम्तियाज जलील ने संजय गायकवाड को मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद गायकवाड ने भी उन्हें धमकी दी थी। अब यह एग्रीमेंट मुख्य रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढे़ं- फडणवीस ने शिंदे पर कसा शिकंजा! फंड आवंटन पर लगाई रोक, अब लेनी होगी सीएम की परमिशन

ठाणे में शिवसेना शिंदे गुट के नेता की दबंगई, युवक पर तलवार से किया हमला; पुलिस ने सिखाया सबक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version