
मिस्टर योगी
‘रामायण’, ‘महाभारत’ के अलावा ‘मालगुडी डेज’, ‘ब्योमकेश बख्शी’ और ‘फौजी’ जैसे कई ऐसे बेहतरीन शोज हैं, जिनका नाम सुन आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है। दूरदर्शन ने 80 और 90 के दशक में दर्शकों को के सामने कई ऐसे शोज पेश किए हैं, जिन्हें भूल पाना बहुत ही मुश्किल है। आज हम आपको जिस शो के बारे बताने जा रहे है। वो कॉमेडी शो का बाप है। अब हम आपको दूरदर्शन के उसी शो के बारे में बताने जा रहे हैं जो 37 साल पहले टीवी पर आता था, जिस दर्शकों से खूब प्यार मिला। ऐसे में अगर आप भी इस शो को देखने का मन बना रहे हैं तो ओटीटी पर देख सकते हैं। इस डिजिटल की दुनिया में ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने का क्रेज अब काफी बढ़ गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसी जगह है जहां नया-पुराना सबकुछ आराम से देखने को मिल जाएगा तो ऐसे में आप भी इस पुराने कॉमेडी शो को घर बैठे देख सकते हैं।
37 साल पुराना ये शो है कॉमेडी का बाप
हम जिस पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो के बारे में बात कर रहे हैं वो 37 साल पहले आया था, जिसका नाम सुनते ही इसकी पूरी स्टार कास्ट का नाम और चेहरा सामने आ जाता है। ‘मिस्टर योगी’ दूरदर्शन पर आता था। इसका निर्माण और निर्देशन केतन मेहता ने किया था और इसमें मोहन गोखले ने अभिनय किया था। दर्शकों से इतना प्यार मिला की लोग आज भी इसकी कहानी भूल नहीं पाए हैं। इस टीवी शो की IMDb रेटिंग 7.6 है। इसमें एक अमेरिका में बसे भारतीय लड़के की कहानी दिखाई गई है जो भारत में अपनी शादी तय करने की कोशिश कर रहा है। खास बात यह है कि ओम पुरी ने इसकी कहानी सुनाई है।
कहां देखें मिस्टर योगी
37 साल पहले 1988 से 1989 तक ऑनएयर हुए सीरियल ‘मिस्टर योगी’ के कुल 13 एपिसोड आए थे। यह शो 80 के दशक में काफी लोकप्रिय हुआ था और आप इसे यूट्यूब पर देखा सकते हैं।