
अनीत पड्डा और अहान पांडे।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म ‘सैयारा’ सुपरहिट हो गई है। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और निर्देशक मोहित सूरी के साथ ही कलाकारों के अभिनय की भी काफी तारीफ हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब सात दिन बीत गए हैं। फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। सैकनिल्क के अनुसार 200 करोड़ से ज्यादा की दुनिया भर में कमाई करने के साथ ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने 7 और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए है। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बात करें फिल्म की सिर्फ भारत में कमाई की तो ये आंकड़ा 170 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
बनाए 7 नए रिकॉर्ड्स
मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म ने अपनी गहरी प्रेम कहानी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। चलिए आपको इसके नए रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं। यहां देखें नए रिकॉर्ड्स की लिस्ट
- डेब्यू कास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा वाली इस फिल्म को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग। पहले दिन ही फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये कमा डाले। इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘धड़क’ के नाम था, जिसने 8.76 करोड़ रुपये कमाए थे।
- किसी भी लव स्टोरी ने अब तक ओपनिंग डे पर इतनी कमाई नहीं की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड कबीर सिंह के पास था, जिसके पास पहले दिन की कमाई 20.21 करोड़ रुपये था।
- ये मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। इससे रहले सिद्धार्थ और श्रद्धा की ‘एक विलेन’ ने 16.70 करोड़ कमाए थे।
- पहली बार ऐसा हुआ है कि डेब्यू स्टार कास्ट वाली किसी फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ से अधिक की कमाई की हो।
- तीसरी नॉन पैन इंडिया फिल्म जिसने 7 दिन में वर्लडवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
- साल 2025 की पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘सैयारा’ की एंट्री।
- फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 25 करोड़ रुपये कमाए और इसी के साथ ऑल टाइम टॉप ट्यूजडे फुटफॉल देखने को मिला।
सैयारा का कलेक्शन
दिन | भारत में कमाई |
पहला दिन | 21.5 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | 26 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 35.75 करोड़ रुपये |
चैथा दिन | 24 करोड़ रुपये |
पांचवां दिन | 25 करोड़ रुपये |
छठा दिन | 21.5 करोड़ रुपये |
सातवा दिन | 18.75 करोड़ रुपये |