Rajat sharma, INDIA TV
Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

पाकिस्तान की फौज ने उन आतंकवादी अड्डों को फिर से सक्रिय कर दिया है, जिन्हें ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान तबाह कर दिया गया था। ये आतंकवादी कैंप एक बार फिर पाकिस्तान की फौज की निगरानी और हिफाज़त में है। दूसरी तरफ भारत में DRDO ने ड्रोन के जरिए मिसाइल फायर करने का टेस्ट किया। इसकी सफलता देखकर पाकिस्तान के पसीने छूट जाएंगे।

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने चीन जाकर वहां के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री से मुलाकात की। बीजिंग में पैर रखते ही आसिम मुनीर को चीन से फटकार पड़ी क्योंकि चीनी इंजीनियर बलूचिस्तान में हो रहे हमलों में मारे जा रहे हैं।

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सेनाएं बिल्कुल अलर्ट मोड में हैं क्योंकि हमें मालूम है कि सरहद के पास पाकिस्तान कैसी हरकतें कर रहा है।

इस बात के पूरे आसार हैं कि पाकिस्तान फिर से misadventure करेगा। जनरल आसिम मुनीर को लगता है कि 4 दिन की लड़ाई में बुरी तरह मार खाकर भी उन्हें बहुत फायदा हुआ। जो पाकिस्तान दुनिया के सामने कटोरा हाथ में लेकर घूम रहा था, वो पहलवान बनकर ताल ठोकने लगा। जो पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए अप्रासंगिक हो गया था, उसे पश्चिमी मीडिया ने भारत जैसी क्षेत्रीय महाशक्ति के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। रही सही कसर ट्रंप ने पूरी कर दी। 25 बार Ceasefire के पापा होने का दावा किया। पांच Planes के गिरने की बात भी कर दी। जनरल मुनीर को White House में lunch कराया।

जिस पाकिस्तान को कुछ महीने पहले तक ट्रंप कुछ नहीं समझते थे, उसे भारत के साथ एक तराजू में तौल दिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान को चीन से हथियार मिले, Turkey से drone भी मिले और operator भी। चीन ने पाकिस्तान को जंग के वक्त भारतीय सेना के बारे में Real Time Intelligence दी। पाकिस्तान की तरफ से Proxy War लड़ी। किसी भी फौज को और क्या चाहिए?

पाकिस्तान में आतंकी अड्डे तबाह हुए, Air Defence System बर्बाद हुए, Airbases तबाह हुए पर पश्चिमी मीडिया ने perception बनाया मानो पाकिस्तान ने भारत का बहुत नुकसान कर दिया। जिस फौज के खिलाफ पाकिस्तान के अंदर आवाज उठने लगी थी, वही नकारा फौज अपनी बहादुरी के किस्से सुनाने लगी।

अब पाकिस्तान के अंदर impression ये है कि ट्रंप मीडिया में भारत को ठोकने में लगे हैं। चीन पाकिस्तान की फौज का माई-बाप बना हुआ है। पाकिस्तान को Loan भी मिलने लगा है। ऐसे में जनरल मुनीर का दिमाग खराब हो जाए तो इसमे हैरानी की कोई बात नहीं है। ये बात अलग है कि इस बार पाकिस्तान को misadventure बहुत भारी पड़ेगा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से जो कुछ सीखा है, वो पाकिस्तान के टुकड़े करने के लिए काफी है। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 25 जुलाई, 2025 का पूरा एपिसोड

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version