
लाल घेरे में दोनों मृतक
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चाकू से गोदकर दो लोगों की हत्या कर दी गई। मामला तीन दोस्तों के बीच का बताया जा रहा है। डबल मर्डर की वारदात देर रात थाना कटघर के गुलाबबाड़ी क्षेत्र का है। जहां तीन दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो एक ने दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या कर दी।
तीनों दिल्ली में शीट कटिंग का करते थे काम
एक की ज्यादा खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों आपस में दोस्त हैं। ये सब दिल्ली में शीट कटिंग का काम करते हैं।
पैसों की लेनदेन की बात पर शुरू हुई लड़ाई
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बीते शुक्रवार को रात करीब एक बजे थाना गलशहीद के मोहल्ला असलतपुरा निवासी शाकिर, जुनैद और बबलू गुलाबबाड़ी स्थित शराब की हट्टी के बाहर पड़े तख्त पर साथ बैठकर शराब पी रहे थे। कारोबारी पैसों के लेनदेन की बात को लेकर जुनैद और बबलू की लड़ाई शाकिर से हो गई। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि शाकिर ने जुनैद और बबलू पर चाकू से हमला बोलकर दोनों को लहूलुहान कर दिया।
जुनैद ने अस्पताल में तोड़ा दम
इससे घायल शहनवाज उर्फ बबलू ने ज्यादा खून बहने की वजह से वहीं दम तोड़ दिया, जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुनैद को पहले जिला अस्पताल और फिर प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दोनों दोस्तों को घर से बुलाकर ले गया था शाकिर
मृतक बबलू के परिजनों का आरोप है कि शाकिर बबलू और जुनैद दोनों को घर से बुलाकर ले गया था। बबलू और जुनैद शीट कटिंग का काम करते हैं, जबकि शाकिर शीट कटिंग के काम का ठेकेदार है। अभी कुछ दिन पहले शाकिर ने दिल्ली में शीट कटिंग का ठेका लिया था। तब बबलू और जुनैद ने काम किया था।
इस बात को लेकर चल रहा था झगड़ा
शाकिर ने उस काम में नुकसान होने की बात कहते हुए रोक दिया था। दोनों का पेमेंट रोक लिया था। लेकिन जुनैद और बबलू दिल्ली जाकर उसी काम को पूरा कर आए थे शाकिर को ये बात बुरी लगी थी। उसी काम को और पेमेंट को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था।
जानिए डबल मर्डर पर क्या बोली पुलिस?
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने दो लोगों की हत्या की पुष्टि करते हुए इसे शराब पीते वक्त आपसी झगड़ा बताया है। मृतक शहनवाज उर्फ बबलू के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी सिंह ने कहा कि हत्यारोपी शाकिर अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मुरादाबाद से राजीव शर्मा की रिपोर्ट