प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FREEPIK
प्रतीकात्मक फोटो

CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की तरफ से जल्द ही नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई घोषणा नहीं की गई है के नतीजे किस दिन जारी किए जाएंगे। एक बार घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने पर उसे चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा।

बता दें कि बोर्ड ने CBSE 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 22 जुलाई तक किया था। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम को चेक कर सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे कैसे कर सकेंगे चेक?

  • सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं को वहां मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा। 
  • अब छात्र-छात्राओं अपने नतीजे को चेक करें। 
  • आखिरी में छात्र-छात्राओं अपने नतीजे का एक प्रिंटआउट ले लें।

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर और results.gov.in पर भी देख सकेंगे। पिछले रुझानों के आधार पर, परिणाम अगस्त की शुरुआत में घोषित होने की संभावना है। 2024 और 2023 में, यह क्रमशः 2 अगस्त और 1 अगस्त को घोषित किया गया था। नवीनतम जानकारी से अपडेट रहने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version