
अपने नानू से मिलने आईं बच्चियां
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है, जो दिल को छू जाता है और चेहरे पर मुस्कान बिखेर देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें खेत में ट्रैक्टर चला रहे नानू की मेहनत और उनकी नन्हीं परियों की मासूमियत देखने को मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग किसान अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा है। वह धूप, धूल और पसीने के बीच ट्रैक्टर चला रहा है। किसान पूरी मेहनत से अपने काम में जुटा हुआ है। उसकी यह मेहनत न केवल खेत को हरा-भरा रखने की कोशिश है, बल्कि अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य की नींव भी है।
नानू से मिलने पहुंची बच्चियां
वीडियो का सबसे खूबसूरत पल तब आता है, जब नानू के पास उनकी नन्हीं पोतियां उनसे मिलने पहुंचती हैं। इन बच्चियों की मासूम हंसी और उत्साह देखकर नानू की सारी थकान पल भर में छूमंतर हो जाती है। बच्चियां नानू के पास दौड़कर आती हैं, उनके साथ खेलती हैं, और ट्रैक्टर के आसपास अपनी छोटी-छोटी शरारतों से माहौल को और भी रंगीन बना देती हैं। नानू का चेहरा खिल उठता है, और उनकी आंखों में अपनी नन्हीं परियों के लिए अपार प्यार साफ झलकता है।
वीडियो पर लोगों ने बरसाया प्यार
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को @naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स इस वीडियो पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “नानू की मेहनत और बच्चियों की मासूमियत देखकर दिल खुश हो गया। यही जिंदगी का असली सुख है।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “यह वीडियो हमें सिखाता है कि परिवार के साथ बिताया हर पल अनमोल है।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
अजगर के साथ ले रहा था सेल्फी, सांप ने तुरंत ही दे दिया Love Bite
मां की गोद में सोए नन्हे गजराज, Video देख दिल को मिलेगा एक अलग ही सुकून