State highway jam
Image Source : REPORTER INPUT
स्टेट हाइवे पर लगा जाम

गुजरात के कई इलाकों में शनिवार शाम से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। आम लोगों का जीनव अस्त व्यस्त हो चुका है। कई जगहों पर रास्ते भी जाम हो गए हैं। अंडरब्रिज पर पानी भरा हुआ है। बनासकांठा के पास पालनपुर अहमदाबाद स्टेट हाईवे पर 20 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। पिछले दस घंटों से लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं। ऐसे में छापी के युवा जाम में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं।

युवा वाहनों में फंसे लोगों को पानी पिला रहे हैं। सुबह 2 बजे से छापी के पास राज्य परिवहन निगम की बसें और वाहन जाम में फंसे हुए हैं। छापी हाईवे पर कैडियों में पानी भर जाने के कारण हाईवे बंद कर दिया गया है। पिछले 10 घंटों से ट्रैफिक जाम में फंसे लोग परेशान हो रहे हैं।

अरावली में भी जल भराव

अरावली के मोडासा शहर में सोसाइटी इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ सोसाइटी की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। ऐसे में सोसाइटी के निवासियों ने नगर निगम प्रशासन पर सवाल उठाए और रोष व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि हर मानसून में नगर निगम प्रशासन को सूचित करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोलिकाड़ के आसपास के खेतों में पानी भर गया है। ऐसे में खेत झील की तरह नजर आ रहे हैं। एक किसान का घर और जानवर भी पानी में डूब गए हैं। मोडासा पंथक में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। मोडासा के कोलीखाड़ के पास रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी भरने से यातायात बाधित हो गया है।

 

खेड़ा में बाढ़ का डर

खेड़ा जिले में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। नडियाद में सुबह से अब तक 7:30 इंच बारिश दर्ज हुई है। भारी बारिश की वजह से नडियाद शहर के निचले इलाकों में जल भराव हो गया है। नडियाद के विकेवि  रोड, डुमराल बाजार, कॉलेज रोड, नाना कुंभनाथ रोड, रबारी बाड़ के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन रही है। नडियाद के प्रमुख रास्तों पर जल भराव के चलते स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है। पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाले चारों अंडरपास में जल भराव हो चुका है। नडियाद और खेड़ा जिले के सभी तहसीलों में अभी भी भारी बारिश जारी है। ऐसे में आने वाले समय में यहां बाढ़ जैसी स्थिति बनने का डर है।

(बनासकांठा से रतन सागिया की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version