AUS vs WI
Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा T20I मैच को तीन विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने T20I सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी T20I जीत में कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल का अहम योगदान रहा। कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस ने जहां अर्धशतक जड़े तो वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका जड़ा। मैक्सवेल को उनकी कमाल की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 206 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज करते हुए टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर खतरा

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने T20I क्रिकेट के इतिहास में 7वीं बार 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन टीम ने T20I में सबसे ज्यादा 7 बार 200+ रनों का लक्ष्य हासिल करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।  इससे पहले भारत एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसने T20I में 7 बार 200+ रनों का लक्ष्य हासिल करने का कारनामा किया था। अब ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के नाम 7-7 बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अगर सीरीज के आखिरी और 5वें मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 प्लस का टारगेट हासिल करने में कामयाब हो जाती है, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएगा।

मेजबान को पहली जीत की तलाश

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की T20I सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब कंगारू टीम की नजरें टेस्ट सीरीज की तरह T20I सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर लगी हैं। आखिरी मैच में मेजबान वेस्टइंडीज किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

T20I में सबसे ज्यादा बार 200+ रनों का लक्ष्य चेज करने वाली टीमें

  • भारत – 7
  • ऑस्ट्रेलिया – 7
  • साउथ अफ्रीका – 5
  • बुल्गारिया – 5
  • पाकिस्तान – 4

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version