
1985 में रिलीज हुई फिल्म में साथ नजर आए थे अमिताभ, कमल हासन और रजनीकांत।
अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत मनोरंजन जगत के उन चंद नामों में से हैं जो अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ सालों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन हिंदी तो कमल हासन और रजनीकांत साउथ सिनेमा के सबसे चहेते स्टार्स में से हैं। इन स्टार्स ने अपने-अपने दम पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें ये तीनों सुपरस्टार एक साथ दिखाई दिए थे, हालांकि इसके बाद ये कभी साथ नजर नहीं आए। ये कोलेबोरेशन 1985 में रिलीज हुई फिल्म में देखऩे को मिला था।
क्या है फिल्म का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘गिरफ्तार’ है, जो 1985 में रिलीज़ हुई थी और प्रयाग राज द्वारा निर्देशित थी। हिंदी भाषा की इस फिल्म की पटकथा कादर खान, प्रयाग राज और केके शुक्ला ने लिखी थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने करण के दोस्त इंस्पेक्टर हुसैन की छोटी सी भूमिका निभाई थी, जबकि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने भाइयों करण कुमार और किशन कुमार खन्ना की भूमिकाएं निभाई थीं। दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत ने कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया क्योंकि उनके किरदार की कहानी भाइयों के पुनर्मिलन से पहले ही खत्म हो गई थी, और उनके ज्यादातर सीन अमिताभ बच्चन के साथ थे। कहा जाता है कि ‘गिरफ्तार’ 1985 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
यह तिकड़ी फिर कभी पर्दे पर साथ क्यों नहीं आई
फिल्म की सफलता और प्रशंसकों के उत्साह के बावजूद, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत गिरफ्तार के बाद फिर कभी पर्दे पर साथ नहीं दिखे, इसकी मुख्य वजह अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में उनकी व्यक्तिगत प्रसिद्धि थी। हर सेलिब्रिटी ने अलग राह चुनी। अमिताभ ने बॉलीवुड में नाम कमाया, जबकि कमल और रजनीकांत तमिल सिनेमा में अपनी धाक जमाने में सफल रहे। इन तीनों कलाकारों ने अपनी कलात्मक और व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया और समय की चुनौतियों ने इन तीनों कलाकारों को एक बार फिर साथ लाने के काम को मुश्किल बना दिया। नतीजतन, गिरफ्तार इस शक्तिशाली तिकड़ी को दिखाने वाली एकमात्र फिल्म बनी हुई है।
फिल्म ‘गिरफ्तार’ के बारे में
IMDb के मुताबिक, फिल्म ‘गिरफ्तार’ का निर्माण एस रामनाथन ने राम राज कलामंदिर के बैनर तले किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत के अलावा रजनीत बेदी, माधवी, पूनम ढिल्लों, शक्ति कपूर, निरूपा रॉय, राबिया अमीन, अरुणा ईरानी, ओम शिवपुरी, सत्येन्द्र कपूर और अन्य प्रमुख भूमिका में हैं।