
दिल्ली पुलिस ने 2 मोबाइल स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तर दिल्ली में मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाली बात ये पता चली कि मोबाइल स्नैचिंग की इन घटनाओं को किराए की मोटरसाइकिल के जरिए अंजाम दिया जाता था। पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश हर रात 5000 रुपये में मोटरसाइकिल किराए पर लेकर वारदात किया करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम जफर और अफजल हैं, और दोनों दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के रहने वाले हैं।
यूपी के नंबर की थी मोटरसाइकिल
दोनों आरोपियों को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन की टीम ने धर दबोचा। ये लोग उत्तर दिल्ली में मोबाइल छीनने की कई घटनाओं में शामिल थे। पुलिस की जांच में पता चला कि इन वारदातों में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल उत्तर प्रदेश के नंबर की थी, जो सत्यवीर नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। जांच में यह भी पता चला कि शामली के रहने वाले सत्यवीर ने अपनी मोटरसाइकिल अपने बेटे अंकित को दी थी। अंकित खजूरी में वाई-फाई का कारोबार करता है और उसने ये मोटरसाइकिल अपने कर्मचारी नितिन को काम के लिए दी थी।
मोबाइल खरीदने वाला भी हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन ने इस मोटरसाइकिल को जफर को हर रात 5000 रुपये के किराए पर दे दिया। पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली इस मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छीने गए मोबाइल फोन को बदमाश करोल बाग में आफताब मंसूरी नाम के शख्स को बेचते थे। पुलिस ने आफताब को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की और गहराई से जांच की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके। (PTI)