Tej Pratap Yadav
Image Source : PTI/FB-IBHAIVIRENDRA/REPRESENTATIVE PIC
तेज प्रताप यादव और विधायक भाई वीरेंद्र

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी पर ही हमला बोल दिया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा कि क्या आरजेडी अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।

तेज प्रताप यादव का पूरा बयान क्या है?

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया। अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।”

विधायक वीरेंद्र से जुड़ा क्या है मामला?

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें मनेर विधायक भाई वीरेंद्र और स्थानीय पंचायत सचिव के बीच झगड़ा हुआ था। दरअसल पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक स्थानीय पंचायत सचिव को रिंकी देवी नाम की महिला के पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति के बारे में पूछा था। लेकिन सचिव ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच गरम बहस हो गई। इस दौरान विधायक ने सचिव को जूता मारने की धमकी दे डाली। 

कौन हैं विधायक भाई वीरेंद्र?

भाई वीरेंद्र यादव को RJD और लालू यादव का वफादार माना जाता है और वह लालू के काफी करीबी हैं। उन्होंने पहले साल 2000 में समता पार्टी से जीत हासिल की थी, इसके बाद वह आरजेडी में आ गए और 2010 के बाद से लगातार जीत रहे हैं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version