Delhi Police
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
दिल्ली पुलिस की महिला SI समेत 4 पुलिसकर्मी हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की महिला एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। महिला सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने डॉक्टर के साथ मारपीट करके 20 लाख रुपए वसूले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, महिला सब इंस्पेक्टर छुट्टी पर थी और उसने तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर डॉक्टर से मारपीट की और उनसे पैसे लिए। महिला ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो पेपर लीक करने के फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे।

मामले की सूचना सीनियर अधिकारियों को मिलने के बाद तुरंत पश्चिम विहार (ईस्ट) थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज की गई है और महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हालही में दिल्ली पुलिस की एक महिला SI ने की थी सुसाइड

हालही में एक खबर ये भी सामने आई थी कि दिल्ली पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड की थी। महिला की उम्र महज 29 साल थी और उसकी पहचान सविता के रूप में हुई थी। वह अमन विहार थाने में तैनात थी और झज्जर हरियाणा की रहने वाली थी। इस समय वह रोहिणी सेक्टर 11 में रहती थी।

पुलिस ने बताया, “25 जुलाई को सेक्टर-11 रोहिणी क्षेत्र में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। फांसी लगाने वाली महिला की पहचान सविता पुत्री प्रताप सिंह निवासी जी-3/51, तीसरी मंजिल, सेक्टर-11 रोहिणी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी उम्र 29 वर्ष थी और वह गांव छारा, जिला झज्जर, हरियाणा की मूल निवासी थी। उसके भाई ने जाली तोड़कर गेट खोला और उसका शव पंखे से उतारा। मृतका थाना अमन विहार, जिला रोहिणी में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थी और 2021 बैच की थी। मामले की जांच जारी है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version