Mahavatar Narsimha
Image Source : INSTAGRAM/@HOMBALEFILMS
महावतार नरसिम्हा

रोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच खूब चर्चा में बनी हुई है। लोगों के सिर से इस फिल्म का खुमार उतारने का नाम ही नहीं ले रहा है। लेकिन, इस बीच रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ अब अहान पांडे और अनीत पड्डा को टक्कर देती नजर आ रही है। भारत की पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.9 रेटिंग मिली है। अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई, 2025 को बड़े पर्दे पर आ गई। यह एक पौराणिक एनिमेटेड एक्शन फिल्म है जो कई खास कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई है। ये रहे वो पांच कारण…

एक भारतीय एनिमेटेड फिल्म

हॉलीवुड में साल भर कई एनिमेटेड फिल्में बनती हैं। लेकिन, हमें बेहतरीन भारतीय एनिमेटेड फिल्म बहुत कम देखने को मिलती है जो लोगों को पसंद भी आती है। ‘हनुमान’, ‘महाभारत’, ‘द लेजेंड ऑफ बुद्धा’ और ‘रामायण द लीजेंड’ जैसी फिल्में आज भी भारत की बेस्ट एनिमेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। वहीं, अब इसमें ‘महावतार नरसिम्हा’ भी जुड़ गई है, जिसमें आपको शानदार एनिमेशन देखने को मिलेगा।

पौराणिक फिल्म

बड़े पर्दे पर पौराणिक फिल्में देखना हमेशा एक सुखद अनुभव रहा है। हमें देवी-देवताओं के बारे में बहुत कुछ देखने और सीखने को मिलता है। ‘महावतार नरसिम्हा’ में भगवान विष्णु के प्रति प्रह्लाद की भक्ति को दिखाया गया है और दिखाया गया है कि कैसे भगवान अपने भक्त के लिए नरसिंह अवतार में अवतरित होते हैं।

बच्चे से बड़े तक देख सकते हैं ये फिल्म

आजकल, भारतीय फिल्म निर्माता एक्शन और रोमांटिक फिल्में बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में बच्चों के लिए सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज कर मेकर्स ने धूम मचा दी है। खास बात यह है कि ये फिल्म सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी देख सकते हैं। ‘महावतार नरसिम्हा’ की बदौलत अब आप अपने बच्चों को एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म सिनेमाघरों में दिखा सकते हैं।

माउथ पब्लिसिटी का मिला

अगर आप उन लोगों में से हैं जो रिव्यू पढ़कर ही फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि ‘महावतार नरसिम्हा’ को समीक्षकों और दर्शकों से शानदार रिव्यू मिले हैं। फिल्म देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं और अश्विन कुमार निर्देशित इस फिल्म को ‘मास्टरपीस’ बता रहे हैं।

होम्बेल फिल्म्स ने पेश की दमदार कहानी

होम्बेल फिल्म्स ने पिछले कुछ सालों में केजीएफ फ्रैंचाइजी, ‘कांतारा’, ‘सालार’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। इसी प्रोडक्शन हाउस ने ‘महावतार नरसिम्हा’ प्रस्तुत की है। चूंकि फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि यह एनिमेटेड फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि वह हमेशा कुछ न कुछ अच्छा ही दर्शकों के सामने पेश करते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version