
शराबी ने नशे में ले लिया पुलिस से पंगा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स शराब के नशे में सड़क पर इतना ड्रामा किया कि उसे देखने वाले लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। वीडियो में दिख रहे जनाब नशे में इतने टल्ली थे कि वे सरकार की सड़क को ही अपनी बपौती समझ बैठे और उनके तेवर ऐसे कि मानो वो कोई सुपरस्टार हों। लेकिन कहते हैं ना कि लोगों का नशा और अकड़ ज्यादा देर नहीं टिकता। नशा तो बहुत जल्द ही उतर जाता है। खासकर तब जब सामने पुलिस वाले हों। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि नशे में धुत्त एक युवक सड़क पर चल रही कार को लात मारकर रोकता है। लेकिन जब अगले ही पल जब कार से पुलिस निकलती है तो शख्श का सारा नशा एक झटके में ही उतर जाता है। यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर लोग कह रहे हैं, “भाई, नशा उतरने के लिए निंबू पानी नहीं, पुलिस की वर्दी ही काफी है।”
शख्स खुद को समझ रहा था सड़क का बेताज बादशाह
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शराब के नशे में पूरी तरह चूर है। चाल-ढाल और हावभाव से लग रहा है जैसे वो खुद को सड़क का बेताज बादशाह समझ रहा है। तभी सड़क पर एक काली SUV आती है। अब भाई साहब का जोश सातवें आसमान पर था। वो सीधे उस SUV के सामने खड़े हो जाते हैं, उसे रोकते हैं, और हद तो तब हो जाती है जब वो एक पैर उठाकर कार के बोनट पर दे मारते हैं। मानो वे कह रहे हों, “ये सड़क मेरी, ये गाड़ी मेरी!” लेकिन क्या ही कहा जाए, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
पुलिस को देखते ही हालत हो गई पतली
जैसे ही गाड़ी का दरवाजा खुलता है, उसमें से पुलिस की वर्दी चमकती है। बस, यहीं से शख्स की सारी अकड़ हवा हो गई। शख्स के चेहरे को देख ऐसा लगता है कि मानो उसने कोई भूत देख लिया हो। पुलिस को देखते ही शख्स की आंखें फटी की फटी रह गईं। पुलिस के डर से वो बोनट पर रखा पैर तुरंत जमीन पर ले आता है। आगे जैसे ही पुलिसवाले गाड़ी से उतरते हैं, वैसे ही उसकी हालत पतली हो जाती है। फिर क्या, पुलिस को देख शख्स ऐसे भागा जैसे उसने कोई भूत देख लिया हो। पुलिसवाले भी शख्स के पीछे-पीछे दौड़ पड़ते हैं और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। लेकिन एक बात तो पक्की है, इस शख्स ने ये तो समझ लिया कि शराब का नशा हो या न हो, पुलिस से पंगा लेना भारी पड़ सकता है।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर खूब लिए मजे
इस मजेदार वीडियो को सुविश कुमार नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @unknown_5ukoon_04 से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लाइक्स की बरसात भी हो रही है और तो और यूजर्स के रिएक्शन तो कमाल के ही हैं। कोई लिखता है, “भारी मिस्टेक हो गया सर!” तो कोई कहता है, “भाई अब अगले जन्म तक ऐसी गलती नहीं करेगा।” एक यूजर ने तो हद ही कर दी, लिखा, “पुलिस की गाड़ी देखकर नशा ऐसा उतरा कि पानी की जरूरत ही नहीं पड़ी।” लोग इस वीडियो को देखकर इतना मजे ले रहे हैं कि कमेंट सेक्शन में हंसी-ठहाके का दौर चल गया है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
ब्रिटिश म्यूजियम में बंदे ने पैसे किए डोनेट, मगर रकम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
भाई अब इंतकाम दिखाने से पहले नहीं रुकने वाला है, वायरल Video आप भी देखिए