web series
Image Source : INSTAGRAM/@ISHWAKSINGH
मिट्टी- एक नई पहचान

ग्रामीण जीवन पर बनी ‘पंचायत’, ‘सरपंच साहब’ और ‘ग्राम चिकित्सालय’ जैसी कई सीरीज ऐसी हैं जो ओटीटी प्लेटफार्म पर लोगों को बहुत पसंद आई और वह ऐसे ही बेहतरीन कंटेंट की तलाश से रहते हैं जो उन्हें गांव की कहानी दिखाती है। अब ओटीटी पर एक और सीरीज ने दस्तक दी है जो हाल ही में रिलीज हुई है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग मिली है। इसकी कहानी थोड़ा बहुत पंचायत सीजन 1 जैसी है। इस नई धांसू सीरीज में एक ग्राम प्रधान और बैंक कर्मचारी की लड़ाई देखने को मिलेगी जो अपने दादा के अपमान का बदला लेना चाहता है। इस सीरीज का नाम ‘मिट्टी- एक नई पहचान’ है। 11 जुलाई को रिलीज हुई इस नई सीरीज में इश्वाक सिंह लीड रोल में है।

पंचायत के बाद अब इस सीरीज ने मचाई धूम

‘मिट्टी- एक नई पहचान’ की कहानी ग्रामीण जीवन पर बनी है, जिसमें गांव के सामाजिक मुद्दे, किसानों के कर्ज और खेती की झलक दिखाई है। इश्वाक सिंह ने सीरीज में राघव शर्मा का किरदार निभाया है जो पहले एक पीआर एजेंसी में काम करता था। वह अपना फलता-फूलता करियर और ऐशो आराम छोड़ अपने गांव आ जाता है और वहीं रहने लगता है। इस सीरीज की शुरुआत राघव शर्मा की कंपनी से होती है, जहां उसके काम की बहुत तारीफ की जाती है। इसी दौरान राघव के पिता का कॉल आता है और वो उसे बताते हैं कि उसके दादा की मौत हो गई। ये सुन वह तुरंत गांव अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच जाता है।

गांव की धांसू कहानी

इश्वाक सिंह की सीरीजमिट्टीएक नई पहचानमें देखने को मिलता है कि राघव को गांव में पता चलता है कि उसके दादा ने मरने से पहले 15 लाख रुपए का लॉन लिया था जो वो कभी नहीं चुका पाए। उसके दादा ने यह कर्ज मॉडर्न फार्मिंग के करने के लिए था। लेकिन, वह इसमें सक्सेसफुल नहीं हो पाते और उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। वहीं उसके परिवार की मुसीबत तब और बढ़ जाती है जब बैंक का एक कर्मचारी लगातार लॉन चुकाने के लिए परेशान करता था। राघव अपने दादा का लॉन चुकाने बैंक जाता है। लेकिन, बैंक मैनेजर उसके दादा का अपमान करता है, जिसके बाद वह संकल्प लेता है कि वो मॉडर्न फार्मिंग के जरिए ही पैसा कमाएगा और इस लॉन भरेगा। पूरी कहानी जानने के लिए आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। लेकिन, एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version