• भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अब आखिरी मुकाबले की बारी है। लेकिन इससे पहले ये जान लीजिए कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं। चलिए एक नजर टॉप 5 बल्लेबाजों पर डालते हैं।

    Image Source : getty

    भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अब आखिरी मुकाबले की बारी है। लेकिन इससे पहले ये जान लीजिए कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं। चलिए एक नजर टॉप 5 बल्लेबाजों पर डालते हैं।

  • Image Source : getty

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज इस वक्त ऋषभ पंत हैं। उन्होंने अब तक 38 मैचों की 67 पारियों में 2731 रन बनाए हैं। इसमें पंत ने छह शतक और 16 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। पंत का औसत भी फिलवक्त 43.34 का है।

  • Image Source : getty

    रोहित शर्मा इस लिस्ट में नंबर दो पर आते हैं। रोहित शर्मा अब तो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैचों की 69 पारियों में 2716 रन बनाए हैं। रोहित के नाम इस दौरान 9 शतक और 8 अर्धशतक हैं। उनका औसत 41.15 का है।

  • Image Source : getty

    विराट कोहली भी अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनका नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। ​कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 46 मैचों की 79 पारियों में 2617 रन बनाए हैं। कोहली ने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली का औसत 35.36 का है।

  • Image Source : getty

    भारतीय टेस्ट की टीम के कप्तान शुभमन गिल अब इस लिस्ट में नंबर चार पर आ गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 36 मैचों की 67 पारियों में 2615 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने इस दौरान 9 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। फिलहाल शुभमन गिल का औसत 42.17 का है।

  • Image Source : getty

    रवींद्र जडेजा अब इस लिस्ट में नंबर पांच पर हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 43 मैचों की 66 पारियों में 2339 रन बनाए हैं। जडेजा ने इस दौरान 4 शतक और 16 अर्धशतक लगाने का काम किया है। जडेजा का औसत 42.52 का है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version