Kubbra Sait
Image Source : INSTAGRAM/@KUBBRASAIT
कुब्रा सैत।

नेटफ्लिक्स के “सेक्रेड गेम्स” में कुक्कू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं कुब्रा सैत ने 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। कुब्रा अपने बोल्ड किरदारों को लेकर काफी सु्र्खियों में रही हैं। सेक्रेड गेम्स में भी अपने अभिनय से उन्होंने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। अब वह अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” में नजर आएंगी। यह कॉमेडी ड्रामा 2012 की हिट फिल्म “सन ऑफ सरदार” का सीक्वल है, जो 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस बीच कुब्रा सैत अपने लेटेस्ट बर्थडे पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

कुब्रा सैत ने सेलिब्रेट किया बर्थडे

‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज से पहले कुब्रा सैत ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक साझा की, जिसमें से एक वीडियो और एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। कुब्रा ने अलीबाग में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और वह भी बेहद करीबी लोगों के साथ। इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपना रिलेशनशिप स्टेटस भी कन्फर्म कर दिया है। उनके पोस्ट से पता चलता है कि अब वह सिंगल नहीं हैं।

कुब्रा सैत का ड्रीमी बर्थडे सेलिब्रेशन

कुब्रा सैत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से शुरुआती कुछ फोटोज में वह एक गार्डन में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस जिम वियर में नजर आ रही हैं और बालों का जूड़ा बना रखा है। इन फोटोज में वह खूबसूरत व्यू को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने मॉर्निंग मील की झलक भी फैंस को दिखाई। वहीं एक अन्य फोटो में कुब्रा टेबल पर पैर रखे नजर आईं और उनके साथ एक अन्य शख्स के पैर भी दिखाई दिए।

आकाश मेहता को डेट कर रही हैं कुब्रा सैत

कुब्रा ने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह आकाश मेहता के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों एक रेस्टोरेंट में कु्ब्रा का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे, जहां पहले तो कुब्रा, आकाश को किस करती हैं और फिर उसके बाद केक काटती हैं। कुब्रा के इस पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान और खुश कर दिया है। एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मेरा जन्मदिन बिल्कुल वैसे ही मनाया जैसा मैंने कभी सोचा था। लाइट एंड लव।’

अजय देवगन ने भी दी जन्मदिन की बधाई

कुब्रा सैत को सन ऑफ सरदार 2 स्टार अजय देवगन ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सन ऑफ सरदार 2 का पोस्टर शेयर किया और लिखा- ‘कुड़ी तू हमेशा नचदी फिरे। जनमदिन दी लख-लख बधाइयां साडी मेहविश नू।’ दरअसल, कुब्रा अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म में मेहविश नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसके चलते सुपरस्टार ने उन्हें मेहविश कहते हुए संबोधित किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version