पति ने पत्नी को पटक-पटक कर मारा
Image Source : REPORTER INPUT
पति ने पत्नी को पटक-पटक कर मारा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी पत्नी के साथ बीच सड़क पर बेरहमी से मारपीट करता नजर आ रहा है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) मसौरा बैरियर के पास थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी पत्नी को जमीन पर पटक कर उसकी पिटाई कर रहा है, जबकि पास में उनका एक छोटा बच्चा भी मौजूद है।

पति ने पत्नी को सड़क पर पटक-पटककर मारा 

जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर झाँसी से सागर की ओर जा रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने अपनी पत्नी को सड़क पर गिरा-गिराकर मारा। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मामले को लेकर हस्तक्षेप किया और पति-पत्नी दोनों को अलग किया और युवक को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद युवक अपनी पत्नी और बच्चे को बाइक पर बैठाकर वहां से चला गया। कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे

सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत समाज में असुरक्षा और असहिष्णुता को भी उजागर करती है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है। यह घटना समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा और सम्मान की कमी को दिखाती है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई और लोगों के जागरूकता बेहद ही जरूरी है। NCRB डाटा के अनुसार, भारत में आज भी महिलाओं पर हिंसा के मामले काफी ज्यादा हैं।

(ललितपुर से आकाश राठौर की खबर)

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

अजगर के साथ ले रहा था सेल्फी, सांप ने तुरंत ही दे दिया Love Bite

मां की गोद में सोए नन्हे गजराज, Video देख दिल को मिलेगा एक अलग ही सुकून





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version