
केनिंग्टन ओवल, लंदन
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास ओवल के मैदान पर चले आ रहे 23 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा। ओवल में आखिरी बार टेस्ट मैच की पारी में पांच विकेट हॉल हरभजन सिंह ने लिया था। उन्होंने ये करनामा साल 2023 में किया था। उसके बाद से इस मैदान पर कोई भी भारतीय गेंदबाज पांच विकेट हॉल नहीं ले पाया है।
सिर्फ चार भारतीय गेंदबाज ओवल में ले पाए हैं पांच विकेट हॉल
भारत के सिर्फ 4 गेंदबाजों ने ओवल के मैदान पर पांच विकेट हॉल लिया है। इस मैदान पर टेस्ट में सबसे पहला पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद निसार थे, उन्होंने 1936 में ऐसा किया था। दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज सुरेंद्र नाथ का नाम है। उन्होंने 1959 में इस कारनामे को दोहराया था। भगवत चंद्रशेखर इस मैदान पर पांच विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। चौथे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है। भज्जी ने 2002 में इस मैदान पर पांच विकेट हॉल लिया था।
रवींद्र जडेजा के नाम है इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
भारत के लिए केनिंग्टन ओवल में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है। जडेजा इस मैदान पर अब तक तीन मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 15 विकेट हासिल किए हैं। उनके बाद इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस मैदान पर 3 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे। उनके बाद भगवत चंद्रशेखर, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, एस वेंकटराघवन और उमेश यादव का नाम है। इन सभी गेंदबाजों ने यहां 8 विकेट लिए हैं।
भारत के गेंदबाज करेंगे ओवल में कमाल?
ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास पांच विकेट हॉल लेकर इस मैदान पर चले आ रहे 23 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा। भारत के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। इनमें से किन गेंदबाजों को ओवल में खेलने का मौका मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे है।
यह भी पढ़ें:
इंडिया चैंपियंस के लिए इस तरह से खुलेगा सेमीफाइनल का दरवाजा, अब बचा सिर्फ ये रास्ता
क्या रहा मैनचेस्टर टेस्ट का टर्निंग पॉइंट, कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया